logo

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने परिवार नियोजन की जनजागरुकता के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किये सारथी वाहन

शाहजहाँपुर। परिवार नियोजन कार्यक्रम में पुरुषों की सहभागिता बढ़ाने हेतु पुरुष नसबंदी पखवाड़ा दिनांक 21 नवम्बर से 4 दिसंबर 2024 तक मनाया जा रहा है, इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के गौतम द्वारा दिनाँक 22 नवम्बर 2024 को पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के जन जागरूकता एवं अर्बन क्षेत्र में प्रचार प्रसार हेतु सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया |

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के गौतम द्वारा बताया गया कि यह वाहन शहर में परिवार नियोजन कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करेगा एवं पुरुष नसबंदी पखवाड़े के दौरान जनपद के समस्त ब्लॉक स्तरीय चिकित्सालय में परिवार नियोजन की समस्त सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

पुरुष नसबंदी पखवाड़ा 2024 की थीम - आज ही शुरूआत करें, पति पत्नी मिलकर परिवार नियोजन की बात करें। उन्होनें बताया इसके माध्यम से परिवार नियोजन के स्थायी साधन ( महिला और पुरुष नसबंदी ) और अस्थायी साधन ( अंतरा , छाया , पी पी आई यू सी डी , आई यू सी डी , कंडोम आदि गर्भनिरोधक साधन) के बारे में समुदाय को जागरूक किया जाएगा |

पखवाड़े के सफल आयोजन हेतु प्रत्येक ब्लॉक पर एएनएम व आशा के द्वारा क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद, ददरौल, पुवायां ,तिलहर आदि सभी स्वास्थ्य केंद्र पर पुरुष नसबंदी एवं महिला नसबंदी शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है।

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंसार अली, डॉ पी पी श्रीवास्तव , उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आसिफ़ , वीरेंद्र शर्मा जिला शिक्षा एवं सूचना अधिकारी, डीएमओ राजीव मौर्या,डीपीएम इमरान, डीसीपीएम पुष्पराज गौतम , अनिल गंगवार, डॉ योगेंद्र सक्सेना, संतोष, पुनीश ,साजिद सहित जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया l

0
5401 views