बेबाक पत्रकार अंजुम परवेज का इंतकाल !!
बिहार, वैशाली जिले के महनार बाज़ार बाशिंदा व बेबाक पत्रकार अंजुम परवेज का शाम पांच बजे के करीब इंतकाल हो गया।इंतकाल की खबर से गम की लहर दौड़ गई।अंजुम परवेज बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।आज शाम को अपने निजी आवास महनार बाज़ार में ही आखरी सांस ली।पत्रकारिता जगत में अपनी बेबाकी,निष्पक्षता और निडरता के लिए जाने जाते थे।दैनिक समाचार पत्र आज,संगम उर्दू,इंकलाब उर्दू,तापमान पत्रिका के अलावा सोशल मीडिया में भी काफी सक्रिय रूप में पत्रकारिता की।इन दिनों महनार की हलचल ग्रूप बनाकर अपनी बेबाक पत्रकारिता से आम लोगों के बीच खबर पहुंचा रहे थे।बीते कुछ साल पहले ही शादी के बंधन में बंधे थे।उम्र काफी कम थी मगर पत्रकारिता जगत में काफी लंबे समय से सक्रिय थे।पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय से भी गहरे ताल्लुक थे।इनके जाने से महनार ने एक अच्छे,सच्चे और बेबाक पत्रकार को खो दिया है।सूत्र बताते है कि इनका नमाज ए जनाजा शनिवार को दोपहर के वक्त में होगा।वैसे सही समय अभी तक तय नही हो पाया है।