
*सीएम योगी ने संडवा गांव की महिला किसान सबीना खातून को किया सम्मानित*
👉 *लखनऊ स्थित ताज होटल में आयोजित यूपी पार्टनरशिप-कॉन्क्लेव कार्यक्रम में सबीना हुई सम्मानित*
रुदौली,अयोध्या।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित होटल ताज में आयोजित यूपी पार्टनरशिप कॉन्क्लेव में रुदौली तहसील के संडवा गांव की प्रगतिशील महिला किसान सबीना खातून को सम्मानित किया। उन्हें यह सम्मान उन्हें खेती में उन्नत तकनीक अपनाने के लिए दिया गया। यह आयोजन यूपी सरकार, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और विश्व बैंक के यूपी प्रगति कार्यक्रम के तहत हुआ था।
समारोह के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के पांच किसानों को इस कार्यक्रम में कृषि बदलाव के चैंपियन 2024 कार्यक्रम के तहत सम्मानित किया।जिसमे प्रदेश के पांच किसानों की सूची रुदौली तहसील के संडवा गांव की निवासी सबीना खातून का भी नाम शामिल था।
गुरुवार को लखनऊ स्थित ताज होटल में पहुँचकर सबीना ने यह सम्मान ग्रहण किया। इस मौके पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, कृषि उत्पादन आयुक्त मोनिका गर्ग, विश्व बैंक और बीएमडीएफ के सीनियर अधिकारी, केन्या के कृषि सचिव समेत कई प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
*विश्व बैंक टीम ने संडवा गांव का किया था दौरा*
विश्व बैंक और केन्या के अधिकारियों ने कुछ दिन पहले रुदौली तहसील के संडवा गांव में स्थित सबीना खातून के खेत का दौरा किया था। जहां उन्होंने डीएसआर विधि से धान की खेती के बाद ड्रिप से आलू की बुवाई की प्रक्रिया देखी। इस दौरान, अधिकारियों ने हाइड्रोपोनिक विधि की खेती का भी निरीक्षण किया।
वॉटर रिसोर्सेस ग्रुप की टेक्निकल हेड अंजलि पैरासनिस ने किसान सबीना खातून की मेहनत और उनकी उन्नत खेती पद्धतियों की सराहना की।सबीना खातून ने बताया कि उन्होंने धान के बाद अब आलू की बुवाई की है और वन वे इसके अच्छे परिणामों के लिए आशान्वित हैं।उन्होंने इस सम्मान का श्रेय अपनी मां व बड़ी बहन और सहयोगियों को दिया है जिनके उत्साहवर्धन से यह मुकाम हासिल हुआ है।