*वीरांगना झलकारी बाई जयंती पर भंडारा, कांग्रेस नेताओं ने किया माल्यार्पण*
ग्वालियर, 22 नवंबर 2024:
ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस विधायक डॉ. सतीश सिकरवार और शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा के नेतृत्व में वीरांगना झलकारी बाई की जयंती के अवसर पर आकाशवाणी तिराहा स्थित पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर विधायक डॉ. सिकरवार के तत्वावधान में भंडारे का आयोजन भी किया गया, जो दिनभर चला और हजारों नागरिकों ने प्रसादी ग्रहण की।
विधायक डॉ. सिकरवार ने अपने संबोधन में कहा, "झलकारी बाई इतिहास के पन्नों में लुप्त महान दलित महिला योद्धा थीं, जिन्होंने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अदम्य साहस और वीरता का परिचय दिया। आज की पीढ़ी को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर संघर्ष और जीत के महत्व को समझना चाहिए।"
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश प्रवक्ता राम पांडे, कार्यकारी अध्यक्ष चतुर्भुज धनौलिया, एमआईसी सदस्य अवधेश कौरव, ब्लॉक अध्यक्ष अनूप शिवहरे, पार्षद सुरेंद्र साहू, अंकित कठ्ठल, सुधीर मंडेलिया, सतेंद्र नागर, हरेंद्र वर्मा, श्याम सुंदर निम आदि उपस्थित रहे।
जयंती कार्यक्रम ने न केवल वीरांगना के बलिदान को स्मरण कराया, बल्कि उनके साहस और प्रेरणा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प भी लिया।