बिहार , पटना के बिहटा में भीषण सड़क हादसा ट्रक और ऑटो में हुए भयंकर टक्कर
बिहार , पटना के बिहटा में भीषण सड़क हादसा हुआ है स्कूली बच्चो से भरी ट्रक में आमने- सामने टक्कर हो गयी । इस वजह से ऑटो में सवार चार बच्चो की मौके पर ही मौत हो गयी 6 बच्चे घायल हो गए । इस घटना को लेकर लोगो ने सड़क जाम कर हंगामा किया । ऑटो स्कूली बच्चो को लेकर बिहटा से कन्हौली आ रहे थे जबकि ट्रक कन्हौली से बिहटा की और जा रहा था तभी विशनपुरा बगीचा के आमने सामने टक्कर हो गयी और टक्कर इतनी जबरदस्त हुए की ऑटो में बैठे दर्जन बच्चे घायल हो गए ।।ऑटो चालक सहित बच्चे घायल हो गये और घटना स्थल पर ४ बच्चे की मौत हो गयी ।।