logo

भरतकूप के कोलौंहा में चाय की गुमटी में मृत अवस्था में मिला व्यक्ति का शव



चित्रकूट-थाना भरतकूप अंतर्गत कोलौहां गांव का गुरुवार की सुबह लगभग 6 बजे का है। जहां 36 वर्षीय मृतक किशोरीलाल पुत्र हजारीलाल के परिजनों ने बताया कि बीते बुधवार की शाम लगभग 4 बजे सर्वेश यादव नाम का युवक किशोरीलाल को अपने साथ बघेलाबारी बाइक से लेकर गया था, और शाम लगभग 6 बजे शराब के नशे की हालत में किशोरीलाल को घर से कुछ दूर किशोरीलाल की चाय नाश्ते की गुमटी में छोड़कर चला गया। दुकान में मृतक की पत्नी मंजू थी जो किशोरीलाल को नशे की हालत में दुकान में ही छोड़कर लगभग 7 बजे घर चली आई।किशोरीलाल नशे की हालत में दुकान में ही रात भर पड़ा रहा तभी गुरुवार की सुबह लगभग 6 मृतक का भाई ओमप्रकाश दुकान पहुंचा तो देखा कि दुकान के अंदर किशोरीलाल मृत अवस्था में पड़ा है। उसके मुंह से खून निकल रहा था और जीभ बहार निकली तथा शरीर में कई जगह चोट के निशान है। वहीं ओमप्रकाश की सूचना पर पहुंची भरतकूप थाना अध्यक्ष प्रवीण सिंह डॉग स्क्वाड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम के साथ पहुंचे। पुलिस ने दोनों दोस्तों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर सर्वेश को पकड़ लिया है। सोना बाबू की तलाश की जा रही है। पुलिस सुरक्षा में पोस्टमार्टम के बाद गांव में अंतिम संस्कार किया गया। किशोरी की पत्नी मंजू और तीन पुत्र हैं। एसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सही जानकारी होगी। चर्चा है कि अवैध संबंधों को लेकर हत्या की गई है। इसके अलावा सोना पांडेय से उधार लिए रुपये को लेकर विवाद भी बताया जा रहा है।

0
7470 views