logo

क्रांति कवि सौरभ जैन सुमन का उड़ीसा में हुआ काव्य सम्मान



मेरठ/खरियार - उड़ीसा के खरियार रोड में आयोजित अखिल भारतीय काव्योत्सव में नगर विधायक श्री राजेंद्र ढोलकिया एवं उत्कल प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के सचिव किशोर अग्रवाल ने क्रांतिधरा मेरठ के क्रांति कवि सौरभ जैन सुमन को काव्य सम्मान से अलंकृत किया। कार्यक्रम के संयोजक कवि राकेश जैन ने जानकारी दी कि उड़ीसा में हिंदी साहित्य के प्रति समर्पित आयोजनों को बढ़ावा देने के लिए राजनैतिक दल बीजू जनता दल, भाजपा एवं कांग्रेस के प्रतिनिधियों को लेकर सभी को एकजुट कर इस प्रकार के साहित्यिक आयोजन किए जा रहे हैं। इस समारोह में जहां एक ओर बीजू जनता दल के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक राजेंद्र ढोलकिया पूरे आयोजन में बैठे वहीं कांग्रेस के प्रतिनिधि अंकित सिंघई भी पूरे आयोजन में रहे। खुद राकेश जैन भाजपा के नगर प्रमुख हैं।
क्रांति कवि सौरभ जैन सुमन ने अपनी प्रसिद्ध कविता इतिहास सुनाकर सभी उपस्थित श्रोताओं को खड़े होकर अभिवादन करने के लिए विवश कर दिया। उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रमों को राजनीति से दूर रखना चाहिए। इतिहास में जो हुआ वह जनता को, विद्यार्थियों को सही ओर सत्य रूप में ही पढ़ाया जाना चाहिए। मुग़लों के आतंक को इतिहासों से हटा कर उन्हें सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक बताया गया इससे हमारे जाएं कि नींव कमज़ोर होती हैं। हमें वास्तविकता पता होनी चाहिए जिससे आने वाले समय में भी हमारी पीढ़ियां सचेत रह सकें। समारोह में प्रसिद्ध कवि शंभू शिखर, जानी बैरागी, अमन अक्षर जैसे विख्यात कवि उपस्थित रहे।

13
1456 views