logo

पाली हरी ओम होटल के पास बुजुर्ग के सिने मे दर्द होने से गिर गए ।

पाली सोजत क्षेत्र खामल गांव के शैतान राम जी देवासी कल रात पाली के हरी ओम होटल के पास सीने में अचानक दर्द होने से हाईवे पर गिर गए जिस समय गोभक्त पदमसिंह राजपुरोहित दिवान्दी पाली रेल्वे स्टेशन अपने दोस्त को पहुंचाने जा रहे तब सिटी हाईवे पर गिर बुजुर्ग व्यक्ति को देखा तो तुरंत 108 पर कोल कर के एंबुलेंस से बांगड़ हॉस्पिटल पाली पहुंचाया गया । इस समय पदम सिंह राजपुरोहित, मनीष पटेल, राम भारती ,भरत सोलंकी थे ।

0
17 views