logo

गौरीचक थाने के इलाके में एक व्यक्ति को दिन दहाड़े गो#ली मारकर ह#त्या का मामला !

पटना जिले के विशम्भर टोला कंडाप में एक व्यक्ति की दिन-दहाड़े गोली मारक हत्या कर दिया गया सूचना के अनुसार बताई जा रही है कि स्वo गेंदा राम के पुत्र सतीश प्रसाद उम्र 51वर्ष अपने घर पर खाना खाकर मुख्य दरवाजा पर ताला मार रहे थे इसी क्रम में पूर्व से घात अपराधी ने उनके दरवाजा के पास आकर सीने में सटाकर एक गोली मार दी, एवं हथियार लहराते हुए गांव के दक्षिण भाग निकले तथा गोली लगने के समय करीब 2:31 PM बजे सतीश प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई एवं गांव में कोहराम मच गया सन-सनी मच गई एवं गौरीचक थाना को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई परंतु हत्यारा भाग निकले हुए थे,स्थल जांच करने के दौरान एक खोखा बरामद किया गया है, काफी मकसद के बाद शव को करीब 6 बजे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया, मृतक के पत्नी बेबी देवी को कहना है की राहुल कुमार एवं अजय कुमार पिता अखिलेश प्रसाद इसी गांव के निवासी है दोनों भाई मिलकर मेरे पति को छाती पर एक गोली मार दिया,मेरे पति ताला लगाकर अपने खेत में जा रहे थे उसी दौरान मेरे पति को हत्या कर दिया सूचना के अनुसार थाना प्रभारी जांच पड़ताल एवं छान-बिन में जुटी हुई है !

29
9984 views