logo

नहीं हो रहे अध्यापकों के काम

हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ का प्रतिनिधि मंडल जिला शिक्षा अधिकारियों से मिला।

जिला प्रधान राजपाल मिताथल की अध्यक्षता में हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ का प्रतिनिधि मंडल ने अध्यापकों की मांगों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती संगीता बिश्नोई व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्री वेद सिंह दहिया के साथ बैठक की सभी अध्यापकों की। एलटीसी , एसीपी व मेडिकल बिलों का समय पर समाधान करने बारे चर्चा की गई। जिला शिक्षा अधिकारी महोदया को बताया गया कि जोगिंदर सिंह पीजीटी हिंदी गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल म्योन्द कलां की माता जी का 29500 रुपए का मेडिकल बिल कई दिनों से लटका हुआ है। जबकि उन्होंने आय से संबंधित सभी कागजात जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कर दिए हैं।
इसी प्रकार जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी से अनुरोध किया गया कि 2011 में नियुक्त जेबीटी अध्यापकों के विरुद्ध एफ आई आर निरस्त होने के कारण पत्र जारी किया जाए व इन अध्यापकों की एसीपी भी लगाई जाए। गेस्ट अध्यापकों की एलटीसी का बजट जारी किया जाए। श्रीराम सामाजिक अध्ययन अध्यापक गवर्नमेंट मिडिल स्कूल अशोक नगर, सुभाष आर्य जेबीटी जीपीएस चन कोठी के मेडिकल बिल लंबे समय से पेंडिंग हैं। इसी तरह राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुकड़ावाली के पांच अध्यापक व राजकीय प्राथमिक पाठशाला शक्ति नगर के एक अध्यापक का एचआरएमएस पर मामला लटका हुआ है को जल्दी हल करवाने के लिए कहा गया। कुलदीप सिंह जेबीटी राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला भट्टू कलां का एसीपी का मामला लंबे समय से पेंडिंग है । जेबीटी से मुख्यशिक्षक की प्रमोशन जल्दी करने। एच के आर एन के तहत लगे अध्यापकों का बजट जल्दी जारी किया जाए। सभी प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में सफाई कर्मचारियों ने होने से सफाई व्यवस्था सही नहीं है। स्कूलों के लिए सफाई कर्मचारी की व्यवस्था करने के लिए प्रयास किए जाएं। अशोक कुमार जेबीटी जीपीएस अजीत नगर की सीसीएल स्वीकृत करने, सभी अध्यापकों के जी आई एस नंबर जारी करने, मिड डे मील वर्कर व पार्टटाइम वर्क्स का मानदेय जारी करने ,मिड डे मील के राशन व दूध की पूर्ति सुचारू रूप से जारी रखने बारे विस्तार से चर्चा की गई इन सभी मामलों के बारे में अधिकारियों ने बताया कि 2011 में नियुक्त अध्यापकों के मामले बड़े नोटिंग की जा चुकी है ,गेस्ट अध्यापकों की एल टी सी का बजट प्राप्त नहीं हुआ है इसके लिए एक करोड़ 82 लाख की मांग की जा चुकी है।एच के आर एन के तहत लगे अध्यापकों के वेतन बारे तीन रिमाइंडर भेजे जा चुके हैं, जी आई एस नंबर के बारे में भी विभाग को कई बार लिखा जा चुका है, एचआरएमएस का मामला भी उच्च अधिकारियों को भेजा जा चुका है। सफाई कर्मचारियों की मांग भी उच्च अधिकारियों के पास भेज देंगे। हेड टीचर की पदोन्नति के लिए जनवरी तक मामला हल कर दिया जाएगा। मिड डे मील वर्कर का केंद्र सरकार का बजट न मिलने के कारण वेतन सही समय पर नहीं दिया जा सकता, राशन में दूध की पूर्ति सुचारू रूप से करवाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। प्रतिनिधि मंडल में जिला सचिव देसराज माचरा, राज्य ऑडिटर सुरजीत सिंह खंड भट्टूकलां प्रधान सतपाल सिंह ढाका , भूना खण्ड प्रधान दलबीर सिंह, खंड फतेहाबाद सचिव मुरारी लाल शामिल रहे।

0
5 views