पसारी मिडिया हाऊस
ग्राम पंचायत सुराचन्द मे आंखों का नि शुल्क फ्री मेगा कैंप रखा गया है यह कैंप रखा गया है बिल्कुल फ्री में इलाज किया जाएगा जिसमें बाहर से आने वाले डॉक्टरों की सुविधा उपलब्ध रहेगी सभी आयु वर्ग के लोगों की नि शुल्क नेत्र जांच की सुविधा अब आपके गांव सूराचद में आने वाली दिनांक 26 11 2024 को मंगलवार इस कैंप में मुख्य भामाशाह श्री पूर्व सरपंच भारत सिंह जी के द्वारा यह कैंप करवाया जा रहा है जिससे ग्रामीणों का कई गरीब परिवारों का सहारा बनेगी यह कैंप वैसे पूर्व सरपंच रहे भारत सिंह हमेशा ही गरीबों के मसीहा रहे हैं आज भी अपने ग्रामीण क्षेत्र की वह भली भाती से सेवा करना जानते हैं जब भारत सिंह सरपंच थे तब प्रधानमंत्री आवास योजना का हर घर इन्होंने फायदा पहुंचाया प्रधानमंत्री आवास योजना से जोड़ने का इन्होंने बहुत बड़ा सहयोग किया था ग्राम पंचायत में