logo

काजल सुथार के पायलट बनने पर सुथार समाज ट्रस्ट पुणे द्वारा किया गया सम्मान

शेरगढ जोधपुर, आज तिबना गांव में सुश्री काजल सुथार के इंडिगो एयरलाइन में फर्स्ट ऑफिसर पायलट बनने पर फतारामजी बरड़वा परिवार द्वारा आयोजित स्नेह सम्मान समारोह पर श्री विश्वकर्मा राजस्थानी सुथार समाज ट्रस्ट पुणे द्वारा समाज के वरिष्ठ पेंपारामजी, अचलारामजी, मूलारामजी, चनणारामजी, विनोद कुमार, बुद्धारामजी, धर्मारामजी पुणे के समाज बंधुओ द्वारा काजल सुथार को श्री गणपति की रजत चांदी की मूर्ति सप्रेम भेंट देकर पुरस्कृत कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।
बहुत-बहुत धन्यवाद काजल सुथार.. आपने अपना और पूरे परिवार ही नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष के सुथार समाज का नाम रोशन किया है।

40
20516 views