logo

आग की लपटे उठती रही ,और भयंकर विषैली दुर्गंध वातावरण को दूषित करती रही अधिकारी मौन

शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में हरदोई शाहजहांपुर मैन मार्ग पर हज़रत मतवाले पीर की दरगाह शरीफ के सामने मैन हाईवे पर । नगरपालिका प्रशासन पूरे कस्बे का कूड़ा कचरा यहां जमा करवा रहा है।और आज पूरा दिन इसमें आग की लपटे उठती रही ,और भयंकर विषैली दुर्गंध वातावरण को दूषित करती रही, लेकिन स्वास्थ्य विभाग व नगरपालिका प्रशासन ने आंख बन्द कर रखी है।

76
997 views