logo

साचोर नर्मदा नहर का पानी न आने से किसान हो रहा है परेशान इस समय रबी की सीजन किसानों के लिए खासकर मायने रखती है इस बार नर्मदा नहर के पानी लेते आने से किसान मायूस है सरकार से ही अपील जल्द से जल्द किसानों को पानी दिया जाए ताकि वह समय रहते हुए अपनी खेती कर सके

सांचौर हाडेचा इस बार नर्मदा नहर का पानी बहुत लेट आने से किसान हो रहे परेशान पहले तो प्रशासन ने बहुत ही बड़ा आश्वासन दिया था गई साल जो पानी था उससे कई गुना बढ़कर पानी आएगा लेकिन अभी तक किसानों को पानी नहीं पहुंचा है समय रहते हुए अगर पानी मिलता है तो किसानों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है अन्यथा वे किसान बहुत दुखी है।

5
3956 views