logo

झुग्गी वासियो से वार्ड वासी परेशान





देपालपुर। मामला देपालपुर नगर के वार्ड क्रमांक 10 का है यहां रहने वाले झुग्गी वासियों ने गंदगी का अंबार लगा दिया है वार्ड वासियो ने इसकी शिकायत नगर पंचायत अधिकारी को लिखित तौर पर दी है वार्ड वासीयों का कहना है झुग्गी वासी आए दिन गंदगी का अंबार लगा देते हैं जिससे आने-जाने वाले वालों को तकलीफों का सामना करना पड़ता है अतः इस रोड पर जनपद कार्यालय कोर्ट परिसर एवं गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज श्री 24 अवतार मंदिर भी स्थित है।मंदिर में दर्शन करने के लिए दर्शनार्थी अनेक स्थान से दूर-दूर से आते हैं। और यहां झुग्गी वासियों द्वारा गंदगी फैलाई जा रही है। देश के प्रधानमंत्री यशस्वी नरेंद्र मोदी का सपना है कि भारत देश स्वच्छ हो लेकिन यहां स्वच्छता को पलीता लगाया जा रहा है। नगर परिषद को इस और ध्यान देने की आवश्यकता है।

12
5108 views