logo

नरवरा पंचायत के किसान पैक्स के लाभ से अब तक वंचित, साफ दिख प्रतिरोध

शिवहर तरियानी प्रखंड क्षेत्र में पैक्स चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है । नामांकन होने के बाद अब उम्मीदवार मतदाताओं से संपर्क साधने में लगे हैं तरियानी प्रखंड क्षेत्र के 16 पंचायतो में से एक नरवरा पंचायत की जमीनी हालात जानने की कोशिश में Bihar janta ki awaaz के संवाददाता राजीव कुमार ने छोटी नरवरा गांव जाकर! पैक्स चुनाव को लेकर यहां की मतदाताओं से जानने की कोशिश की,

तो मतदाताओं मैं प्रतिरोध के स्वर साफ दिखाई पड़े। स्थानीय किसानों ने बताया कि वे पैक्स के बारे में कुछ नहीं जानते हैं ना ही उन्हें इसका लाभ मिलता है, जब किसानों से यह जानने की कोशिश की पैक्स में खाद बीज के साथ ऋण मुहैया करने की भी प्रावधान है तो उन्होंने कहा कि वह इन सुविधाओं के बारे में नहीं जानते हैं और ना ही उन्हें ऐसा कोई लाभ मिलता,और किसानों ने बताया कि अभी तक पैक्स में नाम ही नहीं है। यही हाल किसानों की धान अधिप्राप्ति को लेकर भी है कुल मिलाकर इस गांव के किसान पंचायत के प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति के कार्य से ना खुश दिखाई पड़े
बरहाल जानकारी के मुताबिक यहां लगभग 950 वोटर है जो इस बार बदलती हुई चुनाव की स्थिति में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे
आम लोगों में पैक्स को लेकर न सिर्फ जिज्ञासा बढ़ी है बल्कि इसमें किसानों को दी जाने वाली, सुविधाओ अब उम्मीद है कि मिल पाएगी ! वैसे इस चुनाव में पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में है,
यह देखना दिलचस्प होगा कि इन उम्मीदवारों में से कौन जनता का विश्वास जीतने में सफल होगा और पंचायत के विकास के लिए कार्य करेगा

शिवहर संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट

0
2103 views