झारखण्ड में चुनाव संपन्न हो गया अब नतीजे कि बारी है मार्किट में एग्जिट पोल के अनुसार हेमंत रचने जा रहे इतिहास
झारखण्ड में चुनाव संपन्न हो गया अब नतीजे कि बारी है मार्किट में एग्जिट पोल के अनुसार हेमंत रचने जा रहे इतिहास Axis My India के एग्जिट पोल के अनुसार झारखंड में एक बार फिर से हेमंत सोरेन का जलवा बरकरार दिख रहा है. वहीं एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल की माने तो तमाम कोशिशों के बाद इस बार झारखंड में असम के सीएम और झारखंड चुनाव प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा का जादू नहीं चल सका
Axis My India के अनुसार झारखंड में इंडिया गठबंधन के खाते में 53 सीटें जाती दिखाई दे रही हैं. वहीं एनडीए को 25 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है, जबकि JLKM को 2 सीट और अन्य को एक सीट पर जीत मिलती दिख रही है.
एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में संथाल परगना की 18 सीटों पर इंडिया गठबंधन को 52 फीसदी, एनडीए को 37 फीसदी, जेकेएलएम को 3 फीसदी और अन्य को 8 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. Axis My India के मुताबिक कोल्हान क्षेत्र में एनडीए को 5, इंडिया गठबंधन को 9 और जेकेएलएम को 0 सीटें मिल सकती हैं.लोकपाल ओपिनियन के एग्जिट पोल के अनुसार झारखंड में एनडीए को 36 से 39 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं इंडिया गठबंधन को भी 41 से 44 सीटें मिलती दिख दिख रही हैं. वहीं अन्य के खाते में 3 से 4 सीटें जा सकती हैं.
वहीं Chankaya Strategies के एग्जिट पोल के अनुसार झारखंड में एनडीए को 45-50 सीटें मिल सकती हैं. जबकि इंडिया गठबंधन को 35 से 38 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अन्य के खाते में कोई भी सीट नहीं जाती दिख रही है. इसके अलावा JVC के एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए को 40 से 44 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि इंडिया गठबंधन के खाते में 30 से 40 सीटें जा सकती हैं. वहीं अन्य को 0 से 1 सीट मिल सकती है.