logo

आदिवासी पर सत्ताधारियों दबंगों का हमला ।

आदिवासी पर सत्ताधारियों दबंगों का हमला ।
आइए जानते हैं नारद न्यूज़ 24 रतलाम जिला मध्यप्रदेश की रिपोर्ट।
रतलाम दीनदयाल नगर पुलिस थाने के अंतर्गत रामपुरिया गांव में दो पक्षों में विवाद हो गया
गिट्टी खदान के दबंग लोगों तथा प्रार्थी आदिवासी समाज के -सुनिल पिता कालु माल
निवासी ग्राम रामपुरिया रतलाम के बीच धक्का मुक्की कर झूमा झपटी और मारपीट हुई,
शिकायत कर्ता ने आवेदन में बताया कि आज दिनांक 19.11.2024 के दिन में करीबन दोपहर 03.30 बजे मेरे
बच्चे को लेकर स्कुल से अपने घर जा रहा था
स्कूल के सामने गाँव
रामपुरिया चौराहा पर पहुँचा कि जुबीन जैन का डम्फर तेजगति से निकला
, जिससे गिट्टी उड़कर मेरी आँख के पास लगी। मैने उस डम्फर के चालक को
बोला कि डम्फर को तेज मत चला ऐसा मैने बोला तो डम्फर चालक अपने
डम्फर लेकर वहा से चला गया, थोडी देर बाद जुबीन जैन अपने अन्य साथियो
को लेकर मेरे पास आया और आते ही जुबीन जैन व उसके साथी मेरे साथ माँ
बहन की नंगी नंगी गाली देने लगे और मेरे साथ धक्का मुक्की की गईं और झापट मारा
और उसके साथ आये एक व्यक्ति के हाथ में चाकु था व एक व्यक्ति के हाथ में बंदुक थी जिसकी विडियो फुटेज हमारे पास है और बोले की हमको जानते नही हो । मौके पर हमारे गाँव के पुंजालाल माल, कालु सिंगाड़ व गाँव के लोग
आ गये थे जिन्होने बीच बचाव किया।
कल के विवाद के चलते ग्रामीण विधायक मथुरालाल जी डामोर भी घटना स्थल पहुंचे।
जिसमें आदिवासी समाज के लोगों ने आज उक्त स्थान पर सैकड़ों की तादात में धरना प्रदर्शन कर दिया।

श्रीमान थाना प्रभारी महोदय
थाना दीनदयाल नगर रतलाम (म.प्र.) से वैधानिक कार्यवाही करने बाबत् प्रदर्शन कर्ता ने विरोध कर दिया वही स्थिति तनाव पूर्ण है
जिला प्रशासन महोदय के अनुसार स्थिति को कंट्रोल कर ली गई है।
.

0
0 views