logo

अगर झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनती है तो क्या मंत्री पद में कुछ बदलाव किया जा सकता है

अगर दीपिका पांडे सिंह महगामा विधान सभा से विजई होती है तो और महागठबंधन की सरकार में दीपिका पांडे सिंह को एजुकेशन मिनिस्टर मिल सकती है क्योंकि मेरे ख्याल से मिलना ही चाहिए अच्छी खासी पढ़ी लिखी है साथी काम करने का जज्बा भी है उनके अंदर जो काम करते हैं तो हौसलों के साथ करते हैं मेरे ख्याल से दीपिका पांडे सिंह को एजुकेशन मिनिस्टर पर देनी चाहिए
अगर यह इरफान अंसारी जामताड़ा विधायक से विजई घोषित होता है तो क्या उनको स्वास्थ मंत्रालय मिल सकता है क्योंकि उनके लिए बेहतर स्वास्थ मंत्रालय होगा क्योंकि वह आपको देखकर डॉक्टर है स्वास्थ के बारे में सारी जानकारी है और इस प्रकार के मंत्रियों का चयन करना भी जरूरी है जो जिस लायक जो जिस काम में अपने काबिलियत दिखाती हो यह दोनों काम में बहुत काबिलियत दिखाते हैं मेहनत भी करते हैं जनता के दिलों के राज भी करते हैं यूं ही नहीं करते हैं दीपिका पांडे सिंह दीपिका पांडे सिंह से बहुत सारे ग्रामीण लड़कियों उनसे प्रेरणा लेती है उनसे कुछ सिखाती है उन्हें साहस मिलती है आगे बढ़ने का उनका जज्बा पर उनके दिल में जज्बा पैदा होता है आगे बढ़ने का मैं भी आगे चलकर पार्लियामेंट ऑफ मेंबर बनो मैं भी आगे चलकर असेंबली मेंबर बनो मैं भी आगे चलकर हर वह काम में देश का साथ दो जो देश हम सबको है उसकी बेहतरीन के लिए हम सब मिलकर काम कर सके जिस प्रकार से इलेक्शन के समय में देखा गया है महात्मा विधानसभा चर्चा में बहुत ज्यादा है इस बार देखते हैं क्या होता है इस बार तो मेरे ख्याल से महाकाल बंधन की सरकार बननी चाहिए दीपिका पांडे सिंह को एजुकेशन मिनिस्टर बनना चाहिए

0
1204 views