logo

राज्य ने मैथ्य और साइंस के पासिंग मार्क्स को 35 से घटाकर 20 कर दिया है?

महाराष्ट्र सरकार ने कुछ दिन पहले स्टूडेंट्स के कंधो का बोझ कम करने के लिए एक फैसला लिया। सरकार ने नए स्कूल सिलेबस फ्रेमवर्क में मैथ्स और साइंस में पास होने के लिए मिनिमम मार्क्स 35 से घटाकर 20 कर दिए। पहली नजर में तो ये फैसला स्टूडेंट्स के हित में लग रहा है, लेकिन इसमें एक पेंच है। जो स्टूडेंट्स 100 में से 20 नंबर वाली पासिंग स्कीम से पास होंगे, उनकी मार्कशीट पर एक स्पेशल नोट लिखा रहेगा। उस नोट में ये साफ मेंशन रहेगा कि ये स्टूडेंट मैथ या साइंस के कोर्स में दाखिला नहीं ले सकता।

0
0 views