बिजली कृषि कनेक्शन को लेकर शिविर आयोजित
नरपतगंज/अररिया
नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के पोसदाहा में कृषि बिजली कनेक्शन को लेकर शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में किसानों ने अपनी समस्याओं का आवेदन दिया, जिनमें कृषि बिजली कनेक्शन और अन्य बिजली संबंधी समस्याएं शामिल थीं।
किसानों ने बताया कि पोसदाहा में कृषि कार्य के लिए ट्रांसफार्मर, तार और पोल लगाने के लिए संवेदक द्वारा रुपया मांगा जा रहा था। इस मामले की जांच के लिए विधुत कार्यपालक अभियंता अररिया को किसानों ने अपनी शिकायत बताई। की संवेदक द्वारा ट्रांसफार्मर, तार और पोल के लिए रुपया लिया जाता है। विधुत कार्यपालक अभियंता ने संवेदक को फटकार लगाते हुए बोला बिना रुपया किसान को बिजली तार पोल लगाओ
इस शिविर में किसानों की समस्याओं का समाधान निकालने के लिए विधुत विभाग के अधिकारी जेई नरपतगंज सुपर वाइजर व मुखिया प्रतिनिधि सुभाष यादव अन्य ग्रामीण मौजूद थे। उन्होंने किसानों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान निकालने का आश्वासन दिया।