logo

आठ साल की बच्ची को टीचर ने जड़े थप्पड़

Mani bhatia : बनूड़ के नजदीक गांव बासमा में स्थित गुरु तेग बहादुर स्कूल की एक टीचर ने आठ साल की बच्ची को थप्पड़ जड़कर उसकी पिटाई करने का मामला सामने आया है। इस मामले में बच्ची के माता-पिता की शिकायत पर टीचर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार, गांव बासमा निवासी गुरजंट सिंह की आठ साल की बेटी अमरीन कौर गुरु तेग बहादुर स्कूल गांव बासमा में पहली कक्षा में पढ़ती है। वह एक दिन स्कूल का होमवर्क करके नहीं ले गई थी। इस वजह से स्कूल की टीचर ममता ने बच्ची के चेहरे पर थप्पड़ जड़ दिए। इससे बच्ची की हालत खराब हो गई और उसको इलाज के लिए राजपुरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
इस मामले में बच्ची के माता-पिता की शिकायत के आधार पर शंभू पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस ने छोटी बच्ची की पिटाई करने वाली शिक्षिका ममता के खिलाफ बीएनएस की धारा-115 (2) 126 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

15
1710 views