डांग क्षेत्र कैलादेवी में बसे हुए आम नागरिकों का कहना कि हर सरकार या जनप्रतिनिधि विकास कराने में वन विभाग का रोड़ा बताकर पल्ला झाड़ लेते हैं परेशान आम जनता ने मांग की मूलभूत सुविधाओं की।
सपोटरा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत राहिर में ऑल डांग क्षेत्र करौली, धौलपुर की महासभा हुई जिसमें लोगों ने विधायक साहिब को अवगत कराया कि वन विभाग मनमानी तरीका से आम जनता को परेशान कर रहे हैं। सार्वजनिक जैसे, मंदिर हो मुख्य सड़क से गांवों तक रोड़, चिकित्सालय आदि में रोड़ा डालते हैं।
एन.ओ.सी. देने में भी देरिया देखने को मिलती है।
आम जनता का यह भी कहना है कि सैन्चूरी अभी बनी लेकिन धरातल पर कार्य कराने के लिए पहले भी इसी तरीके से बोला जाता था और आज भी यही स्थिति है। बदलाव क्या हुआ।
सौर ऊर्जा से चलने वाले उपकरण साल दो साल या कुछ ही समय के लिए चलते हैं बंद हो जाते इस लिए लोगों का मानना है कि #लाइट ही लगनी चाहिए यह बहुत समय से चल रही है।