logo

शराब और शराबियों का गढ़ बना सेमरवारा



नागौद : नागौद कोतवाली से महज 7 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत सेमरवारा में इस समय शराब की दुकानों और शराबियों की बढ़ती भीड़ के कारण आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है। शाम के बाद गांव से गुजरने वाले राहगीरों से बदतमीची, छेड़छाड़ फब्तियां कसना आम बात हो गई है। गांव की महिलाओं और बेटियों का निकलना दूभर हो गया है। शराब ठेकेदारों द्वारा पैकारी करके स्कॉर्पियो और बोलोरो से पेटियां गांव के विक्रेताओं के पास पहुंचाई जा रही है। और यह सब खुलेआम हो रहा है और पुलिस सब जानते हुए भी हाथ पर हाथ धरकर बैठी हुई है। गुप्त सूत्रों की माने तो शराब विक्रेताओं से कमीशन थाने तक जाता है यही कारण है कि अवैध शराब का धंधा खूब फल- फूल रहा है। सेमरवारा में देशी,अंग्रेजी, बियर तमाम तरह की शराब आसानी से उपलब्ध है।आपको बता दें कि कुम्हरान टोला, नीम चौराहे और डोमरान टोला के पास शराबियों का जमावड़ा दिन भर लगा रहता है, जहां रोज लड़ाई झगड़े, गाली- गालौच आम बात है। आसपास रहने वाले लोगों का जीवन दूभर हो गया है। तमाम शिकायतों के वावजूद जिम्मेदार अधिकारी पैसे के बोझ तले दबकर किसी बहुत बड़ी घटना की राह देख रहे हैं।

0
0 views