logo

38वें खान सुरक्षा सप्ताह का हुआ आगाज, फेगमिल कार्मिकों ने ली सुरक्षा की शपथ :-

मोहनगढ- खान सुरक्षा निदेशालय अजमेर क्षेत्र एक व दो के अधीन आने वाली सभी माइन्स में 18 नवम्बर से 24 नवम्बर तक 38वां खान सुरक्षा सप्ताह 2024-25 मनाया जा रहा है। जिसका थीम सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी रखा गया है। खान सुरक्षा सप्ताह का आयोजन केयर्न ऑयल एण्ड गैस वेदांता लिमिटेड के तत्वावधान में किया जा रहा है। इसी के तहत सोमवार को एफसीआई अरावली जिप्सम एण्ड मिनरल्स इंडिया लिमिटेड की मोहनगढ जिप्सम माइन्स में 38वें खान सुरक्षा सप्ताह का विधिवत रूप से शुभारम्भ किया गया। फेगमिल के खान प्रबंधक पंकज कुमार की ओर से खान सुरक्षा के ध्वज का आरोहण किया गया। मौके पर मौजूद फेगमिल के अधिकारियों, कार्मिकों, डम्पर चालकों, मशीन चालकों एवं खान कार्मिकों को खान सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। खान प्रबंधक पंकज कुमार ने उपिस्थत कार्मिकों को संबोधित करते हुए जिप्सम खान में कार्य करते समय अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखने, खान सुरक्षा नियमों की पूरी पालना करते हुए कार्य करने तथा किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी। इसके अलावा मोहनगढ जिप्सम माइन्स में खान सुरक्षा संबंधित पोस्टर लगाए गए। खान सुरक्षा सप्ताह की कार्य योजना तैयार की गई। अजमेर क्षेत्र एक व दो में आने वाली खानों के निरीक्षण के लिए विभिन्न दलों का गठन किया गया। जो खान सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न खानों का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के बाद इनकी रिपोर्ट निदेशालय को भेजी जाएगी। इसके तहत गठित दल की ओर से मोहनगढ जिप्सम माइन्स का निरीक्षण किया जाएगा। इस दल में एफसीसी के प्रबंधक खनिज प्रेम राज मीणा, कोलियरी इंजिनियर अमित नाथ, इलेक्टि्रक इंजिनियर अभिषेक गुप्ता शामिल है।

22
26 views