logo

तम्बाकू मुक्त अभियान का आयोजन।

रामपुर। जिले में तम्बाकू मुक्त युवा अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसपी सिंह ने तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट और खैनी का सबसे अधिक उपयोग करने वाले वर्ग मजदूर, मिस्त्री राज एवं दैनिक कामगारों को जागरुक किया और तंबाकू का सेवन न करने एवं उन पैसों को फल एवं अन्य स्वास्थ्य वर्धक चीजों पर खर्च करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने सभी को तंबाकू संबंधी रोगों के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही फल एवं खाद्य सामग्री विशेष तौर पर मजदूरों एवं कामगारों को तथा रिक्शा चालकों को वितरित की।
सीएमओ ने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति की शारीरिक और मानसिक स्थिति को बर्बाद करता है, बल्कि परिवार और समाज को भी विनाश की ओर ले जाता है। उन्होंने कामगारों को नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले खतरों के प्रति जागरूक किया और उन्हें नशे से दूर रहने के उपाय के बारे में बताया साथ ही साथ भविष्य में कभी तंबाकू का सेवन न करने की सलाह दी।
कार्यक्रम में डॉ संतोष कुमार, डॉ शहजाद हसन खान एवं तंबाकू नियंत्रण के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

6
202 views