अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस के अवसर पर बाल अधिकार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
रामपुर। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह के आदेशानुसार एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशन में महिला कल्याण विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस के अवसर पर संस्थानों में बाल अधिकार पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जागरुकता कार्यक्रम में कंपोजिट विद्यालय टांडा की छात्राओं को थाना टांडा में ले जाया गया, जिससे उनके मन से पुलिस का भय खत्म हो सके और वह अपनी कोई भी समस्या को पुलिस से निडरता के साथ बता सकें।
कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं को महिला हेल्प डेस्क साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी गयी और उन्हें सरकार द्वारा चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया। छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर 1090,1098,181 और 112 की जानकारी देते हुए बताया कि कैसे वो इन हेल्प लाइन नंबर का उपयोग कर मदद ले सकती हैं।
जनपद के रेनबो पब्लिक स्कूल के बच्चों को महिलाओं और बच्चों के हित में कार्य करने वाली संस्थाओं वन स्टॉप सेंटर और चाइल्ड लाइन में विजिट करवाते हुए दोनों संस्थाओं की कार्यशैली के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम में केंद्र प्रबंधक वन स्टॉप सेंटर चांद बी और समस्त स्टाफ सहित चाइल्ड लाइन से प्रभारी प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर निजामुद्दीन के साथ समस्त स्टाफ मौजूद रहे।