logo

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर देव में किया गया मानसिक स्वास्थ्य कार्यशाला का आयोजन।



रामपुर। बुधवार को शाहबाद के एक विद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया जहाँ मौके पर मौजूद अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संतोष ने बताया कि राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर देव शाहबाद में मानसिक स्वास्थ्य कार्यशाला का आयोजन किया।
जिला चिकित्सालय में कार्यरत आशुतोष द्वारा कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य बारे में विस्तार से बताया गया और सभी बच्चों को नशीले पदार्थों से दूर रहने की सलाह दी गयी।
उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की मानसिक समस्या पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र या जिला चिकित्सालय के कमरा नं0-6बी में जाकर निः निःशुल्क परामर्श/उपचार/काउन्सिलिंग करवा सकते हैं और किसी प्रकार की सहायता हेतु टेलीमानस नं0 14416/1800-891-4416 पर काल करके भी परामर्श ले सकते हैं।
कार्यक्रम में बच्चों के बीच प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया एवं उत्कृष्ट बच्चों को प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कृत किया गया तथा उन्हें प्रोत्साहित किया गया कि बच्चें अपने साथ के बच्चों को जागरूक कर सकें।
कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त अध्यापकगण उपस्थित रहे।

0
0 views