खुंडियां पुलिस की बड़ी कामयाबी,दो बकरी चोरों को किया गिरफतार
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत पुलिस थाना खुंडियां ने बकरी चोरी करने वाले दो युवकों को हिरासत में लिया है। बलदेव सिंह सुपुत्र लक्खू राम निवासी झौला डाकघर जुरूंडी तहसील खुंडियां जिला कांगड़ा ने बकरियां चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने शिकायत कर्ता की शिकायत पर धारा 331(4),305 वीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था।
खुंडियां पुलिस के मुख्य आरक्षी सुरिंदर कुमार इस मामले की तफ्तीश कर रहे थे जिसमें पुलिस को बकरी चोर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस के अनुसार आरोपियों से तीन बकरे व एक बकरी बरामद कर ली गई है। वहीं थाना प्रभारी खुंडियां रणजीत सिंह परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पूरे मामले में दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है ।
जिसमें एक आरोपी दीपक कुमार सुपुत्र अशोक कुमार गांव गजरोडा डाकघर वालकरूपी तहसील जयसिंहपुर जिला कांगड़ा जिसकी आयु 24 वर्ष है व दूसरा आरोपी गौरव सिंह सुपुत्र अशोक कुमार गांव उतरापुर डाकघर उतरापुर तहसील जयसिंहपुर जिला कांगड़ा जिसकी आयु 23 वर्ष है के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी खुंडियां रणजीत सिंह परमार ने बताया कि इन दोनों आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया था और सोमवार को इन्हें देहरा अदालत में पेश किया गया जिसमें दोनों आरोपियों को 3 दिन तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया था। मंगलवार को दोनों आरोपियों को झौला में जहां चोरी की गई थी वहां ले जाया गया वहां मौके पर चोरी करने में प्रयोग की गया मोटरसाइकिल HP56A4215, पशुशाला का ताला जो तोड़ा गया, ताला तोड़ने के लिए प्रयोग की गई लोहे की छिनी,हैक्सावलेड, टार्च, लोहे का दराट बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा पूछताछ पर दोनों आरोपियों ने बताया कि पुलिस थाना भवारना व पुलिस थाना लंबा गांव के क्षेत्र में भी 7 से 8 बकरियां चोरी की थीं साथ ही बताया कि सितंबर महीने से अब तक करीब 20 बकरियां चोरी हो चुकी हैं।अब लंबागांव पुलिस व भवारना पुलिस द्वारा दरयाफ़्त करने की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। वहीं पुलिस ने बताया कि अब दोनों आरोपियों को वुधवार को देहरा अदालत में फिर से पेश किया जाएगा।
Share this: