मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ किसान दिवस।
रामपुर। मुख्य विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागर में किसान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें गत माह में आयोजित किसान दिवस में कृषकों द्वारा उठायी गयी समस्याओं/शिकायतों एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा किये गये शिकायतों/समस्याओं के निस्तारण से अवगत कराया गया।
कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए किसान दिवस का प्रारम्भ किया गया। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने बताया कि जनपद में रबी सीजन हेतु खाद एवं बीज उपलब्धता है।
किसान दिवस में मिली समस्याओं/शिकायतों में प्रदेश महासचिव भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) हसीब अहमद ने अवगत कराया कि ग्राम पनवड़िया से ग्राम अलीनगर होते हुए मडेयान वल्लू आदि ग्रामों को जाने वाला कथित टेड़ा नाला बन जाने के कारण अहमद नगर जागीर फैजुल्ला नगर अलीनगर जनूवी, मड़ेयान वल्लू की फसलें जल भराव के कारण डूबकर नष्ट हो गयी है जहां पानी निकासी हेतु जनहित में नाले की खुदाई, ग्राम अलीनगर जनूवी एन.एच. 24 वाईपास पर अपूर्ण सर्विस रोड को दोनों ओर पूर्ण कराया जाये और मै० फहीम प्रार्थीगण द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम भगवतीपुर तहसील शाहबाद में जमीन की पैमाईश कराकर कब्जा कराया जाये।
मुख्य विकास अधिकारी ने शिकायतों को सुना और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समस्याओं/शिकायतों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया।
किसान दिवस में उप कृषि निदेशक शैलेन्द्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कृषकगण मौजूद रहे।