हिमाचल प्रदेश:- कॉमेडी किंग कपिल शर्मा चिंतपूर्णी दरबार में किया माता का दर्शन:वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ सम्पन्न हुई पूजा, फैंस ने ली सेल्फी
माता चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचे कॉमेडी किंग कपिल शर्मा, पावन पिंडी के किए दर्शन.. विधिवत की पूजा अर्चना और हवन यज्ञ,डाली आहुतियां..देश के सुप्रसिद्ध कॉमेडी कलाकार कपिल शर्मा मंगलवार देर रात माता श्री चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचे। जहां उन्होंने माता की पावन पिंडी के दर्शन किए। इस मौके पर मंदिर के पुजारी वर्ग ने कपिल शर्मा से माता की विधिवत पूजा अर्चना करवाई। वहीं कपिल शर्मा ने हवन कुंड में आहुतियां भी डाली। माता के मंदिर में कपिल शर्मा के साथ उनके परिवार के लोग और दोस्त भी दर्शन करने के लिए पहुंचे हुए थे। मंदिर में माथा टेकने के बाद कपिल शर्मा ने मंदिर परिसर का भी दौरा किया जबकि इस मौके पर उनके बहुत सारे प्रशंसकों ने उनके साथ फोटो खिंचवाई।हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के विश्व विख्यात शक्तिपीठ माता श्री चिंतपूर्णी के दरबार में मंगलवार को शाम 7:00 के करीब कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने माता चिंतपूर्णी के दरबार में हाजिरी भरी। इस मौके पर चिंतपूर्णी मंदिर के पुजारी एवं वारीदार सभा के प्रधान रविंद्र शिंदा ने विधिवत रूप से वैदिक मंत्रों का उच्चारण कर पूजा अर्चना करवाई और मां के दरबार में हाजिरी लगवाई।