मंझौल स्थित शताब्दी मैदान में होने वाले तीन दिवसीय जयमंगला लोकोत्सव रंगारंग कार्यक्रम युद्ध स्तर पर जारी है
जय मंगला लोकोत्सव की तैयारी ज़ोरों पर
मंझौल /संवाददाता
मंझौल स्थित शताब्दी मैदान में होने वाले तीन दिवसीय जयमंगला लोकोत्सव रंगारंग कार्यक्रम युद्ध स्तर पर जारी है। यह कार्यक्रम मंझौल इप्टा की ओर आगामी 29 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक आयोजित होगी, इसकी जानकारी देते हुए मंझौल इप्टा रंगमंच के अध्यक्ष प्रो संजय कुमार सिंह ने कहा कि अब हमारे समाज से अपनी माटी से जुड़ी लोक गीत, नृत्य व नाटक जैसी परम्परा अब इतिहास बनती जा रही है। उन्होंनें कहा कि यह पहली बार है कि मंझौल की धरती पर राष्ट्रीय स्तर रंगारंग व सांस्कृतिक उत्सव काआयोजन होने जा रही है , इस आयोजन से लोक संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और समाज में सांस्कृतिक जागरूकता फैलेगी । बताया कि पंजाब, आजमगंढ छत्तीसगढ़ के आलावा इप्टा के विभिन्न इकाई पटना, बीहट, नावादा, भागलपुर, कटिहार, मंझौल आदि के उम्दा कलाकारों से भरी टीम शामिल होगें। बताया कि कार्यक्रम में पंजाब के गिद्धा लोकनृत्य, कोरियोग्राफी एवं एक्शन गीत, आजमगढ़ के धोबिया एवं जाघिया नाच,भागलपुर के झिझिया ,जट जटिन डोम कच, बीहट बेगूसराय के उठो सहेली घूंघट खोल इसके आलावा किसान गीत ,सूफी गायन सहित पटना रंगमंच के द्वारा दगा हो गये बालम, बीरगति, पंजाब की ओर से शहीदे आजम भगत सिंह, कटिहार की तरह से मै बिहारी हुं, मंझौल इप्टा आदि जाने माने हस्ती शिरकत करेंगें.
मंझौल से अजय पाठक की रिपोर्ट