logo

भाटापारा मे त्रिदिवसीय विराट आयोजन की दिखेगी झलकियां..... रामायण मेला मे विविध राज्यों की होगी अनुपम प्रस्तुतियां..

त्रिदिवसीय विराट आयोजन की दिखेगी झलकियां,
रामायण मेला मे विविध राज्यों की अनुपम प्रस्तुतियां
___________________________
सपाद लक्ष्वेश्वर धाम सलधा सहित विविध विधा के व्यक्तित्वों का आगमन
___________________________
भाटापारा -धार्मिक आयोजनों की धरा भाटापारा मे राष्ट्रीय रामायण मेला के रुप मे तीन दिवसीय भव्य आयोजन की रुपरेखा यज्ञशाला नाका नंबर एक मे तैयार हुई है,राष्ट्रीय रामायण मेला समिति द्वारा 29नवंबर से 1दिसंबर तक आयोजित इस भव्य आयोजन मे अलग अलग राज्यों से संतो विद्वानों भजन मंडलियों तथा सांस्कृतिक दलों का समागम होगा,29नवंबर को भव्य कलश एवं शोभायात्रा के साथ शुभारंभ होने वाला यह आयोजन चार सत्रों मे विभाजित रहेगा,तथा प्रतिदिन सुबह 10•30से रात्रि दस बजे तक विभिन्न सत्रों मे आयोजन संपन्न होगा।
__________________________
भजन मंडलियों के भजन का प्रथम सत्र
___________________________
29 नवंबर को कलश एवं भव्य शोभायात्रा के साथ शुभारंभ हुए इस भव्य आयोजन का प्रथम सत्र भजन मंडलियों के भजन से होगा जिसके तहत अलग अलग राज्यों से एवं राज्य के विभिन्न जिलों से भजन मंडलियों का आगमन हो रहा है,जिसमें बनारस घराना से कंचन पाठक, दिव्या दुबे,बिहार से रौनक रमन,बांदा से दयाराम रैकवार, कानपुर से जय गोपाल,झांसी से रघुवीर यादव, बिलासपुर से सूरज साहू,हथबंद से बंशी साहू,विश्रामपुर से सुरेन्द्र निषाद,दामाखेड़ा से प्रदीप मानिकपुरी,सिमगा से देवनाथ कुंभकार,आमाकोनी से एम डी वैष्णव,पहंदा से चेतन देवांगन,युवा कल्याण संघ छत्तीसगढ एवं मल्दी से लीलू राम मारावी अपने साथियों के साथ अभिनव भक्तिमय प्रस्तुति देंगे।
__________________________
परिचर्चा एवं संत वाणी का आयोजन
___________________________
सुबह 10•30से 1•45तक आयोजित प्रथम सत्र की संपन्नता के साथ दोपहर दो बजे से चार बजे तक राम रामायण पर आधारित विषयों पर परिचर्चा का दौर चलेगा जिसमे विद्वान अपने विचार व्यक्त करेंगे,परिचर्चा मे भागीदारी के लिए बिहार भागलपुर से आशा ओझा तिवारी, लोहारी सिमगा से शकुंतला वैष्णव,धर्म जागरण मंच के प्रान्त प्रमुख राजकुमार जी चन्द्रा, चित्रकुट धाम से सनत कुमार जी शास्त्री, विशाखापट्टनम से मंजूषा वैष्णव, भिंड से देवेन्द्र चौहान रामायणी, मुरैना से लक्ष्मीनारायण परमार,मटका बेमेतरा से अशोक मिश्रा, बांदा से राम प्रताप शुक्ला,अयोध्या से दुर्गेश पाण्डेय, बिलासपुर से डाॅ रामरतन श्रीवास एवं उत्तराखंड से पी के सेमवाल का आगमन हो रहा है। परिचर्चा की कड़ी संपन्न होने के उपरांत संत वाणी सत्र के रुप मे संध्या चार बजे से 6बजे तक संतो का दिव्य प्रवचन होगा जिसमें दण्डी स्वामी श्रीमज्जयोतिर्मयानन्दः सरस्वती सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा बेमतरा,साध्वी वंदना दुबे चित्रकुट धाम, साध्वी राजश्री वृन्दावन एवं रामरुप दास महात्यागी मदकूद्वीप की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।
___________________________
संध्या मनोरम सांस्कृतिक छटा
__________________________
संत वाणी का दिव्य आयोजन प्रस्तुत होने के उपरांत संध्या लगभग 6•30बजे आरती होगी तथा प्रसादी विवरण के पश्चात रात्रि सात बजे से दस बजे तक रंगारंग भक्तिमय सांस्कृतिक छटा बिखरेगी जिसमें भागीदारी निभाने के लिए प्रख्यात कथक नृत्यांगना अनुपमा त्रिपाठी जयपुर घराना,वनलता साधना ग्रुप गुवाहाटी,मधु अग्रवाल अंजू वर्मा एवं रघुवीर यादव,झांसी,दयाराम रैकवार बांदा,तुलसी के राम नाट्य दल अमर द्विवेदी रीवा, डाॅ ललित सिंह ठाकुर कड़ार भाटापारा,आदर्श संस्कार भारती,केसली, आदर्श कृष्ण लीला मंडली मोपर,यादगार राजपूत कृष्णलीला चन्द्रगढ़ी पथरिया मुंगेली अपनी अभिनव प्रस्तुति देंगे,राष्ट्रीय रामायण मेला समिति द्वारा जनमानस से सभी आयोजनों मे अधिक से अधिक भागीदारी निभाने की अपील की गयी है।

245
6551 views