आयुष विभाग द्वारा आयोजित पंचदिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का हुआ समापन*
*आयुष विभाग द्वारा आयोजित पंचदिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का हुआ समापन*
आयुष विभाग व हरियाणा योग आयोग के संयुक्त तत्वाधान में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर रितु भाटिया के निर्देशानुसार योग दिव्य मंदिर (योग अभ्यास केंद्र )नजदीक मनोहर मेमोरियल कॉलेज में चल रहे पांच दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा कैंप के समापन हुआ । कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला योग विशेषज्ञ अंबिका पांटा ने योग साधकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने वर्तमान व भविष्य को स्वस्थ व सुरक्षित करना है इसके लिए जीवन में योग व प्राकृतिक चिकित्सा को अपनाना अति आवश्यक है इससे हमारे व्यक्तित्व का सही निर्माण होगा और स्वस्थ समाज की नींव डलेगी । इस अवसर योगाचार्य करमचंद सरदाना ने बताया कि योग अभ्यास केंद्र में सन 1986 से निरंतर सेवा समर्पण का यह यज्ञ प्रवाहित हो रहा है और कई लोग योग और षट्कर्म विधि का लाभ ले रहे हैं, प्राकृतिक चिकित्सा के इस शिविर में विभिन्न मरीजों को मिट्टी की पट्टी ,भाप चिकित्सा, चक्षु तर्पण, षट् कर्म आसन , प्राणायाम ,ध्यान तथा आहार विहार संबंधी जानकारी दी गई।
कैंप के समापन पर साधकों को संकल्प दिलाया गया कि वे नित्यप्रति योग, प्राकृतिक चिकित्सा,आहार विहार का अनुसरण करते हुए खुद के जीवन को स्वस्थ बनाएंगे और समाज और राष्ट्र में भी एक स्वस्थ नीव का निर्माण करेंगे। इस अवसर पर आयुष योग सहायक कविता ,पूजा कटारिया, सोनू , शारदा , ज्योति , रितु , सुरेंद्र कुमार, संजय कुमार, मनोज कुमार ,जन्नत कुमार अनिल कुमार आकाश महेश्वरी, धर्मपाल चावला द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा की विधियों का लाभ दिया गया।