logo

पेंशन, PF, इज्जत सब कुछ जाएगी..., अधिकारियों को अखिलेश यादव की चेतावनी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के चलते मतदान हो रहा है। इस बीच, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर सीधा हमला बोला तथा चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए अधिकारियों पर हमला बोला। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी उपचुनाव में वोट से नहीं, बल्कि खोट से जीतना चाहती है। उन्होंने दावा किया कि इस उपचुनाव का परिणाम समाजवादी पार्टी के पक्ष में आएगा, किन्तु अगले दिन अदालत का फैसला अफसरों के खिलाफ होगा।

अखिलेश ने आगे कहा, "मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग बेईमानी करने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करेगा। भाजपा वही लोग हैं जो स्वयं गड़बड़ करवा रहे हैं। भाजपा के मतदाता भी नहीं निकल रहे हैं।" उन्होंने यह भी कहा, "सबकी नौकरी जाएगी, पीएफ और पेंशन भी जाएगी। समाज में इज्जत जाएगी। बेइमानी का ठप्पा लगाकर इनका जीवन बर्बाद हो जाएगा। मैंने चीफ इलेक्शन कमिश्नर से बात की है। उन्होंने बेईमानी करने वाले अफसरों की लिस्ट मांगी है तथा मुझे यह भी सुनने को मिला है कि खासकर मीरापुर विधानसभा में मैं उन अफसरों की जानकारी दूंगा जिन्होंने आईडी कार्ड छीनने की कोशिश की।"

अखिलेश ने सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ इशारा करते हुए कहा, "जनता तो इनके खिलाफ है ही, इनके अपने लोग भी इनके खिलाफ हैं। दिल्ली और डिप्टी दोनों इनके खिलाफ हैं।" करहल में दलित लड़की की हत्या एवं समाजवादी पार्टी से जुड़े विवाद पर अखिलेश ने कहा, "जो सीट करहल की है, वह ऐतिहासिक वोटों से जीतने वाली सीट है। भाजपा के पास डीएम और एसपी हैं, फिर भी आपको यह समझ में नहीं आता कि कौन बेईमानी कर रहा है?" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा हार के डर से प्रशासन पर बेईमानी करने का दबाव बना रही है, जिससे अफसर गड़बड़ी करें। अखिलेश ने मतदाताओं से अपील की, "डटे रहें और वोट डालने के लिए जरूर जाएं।" उन्होंने कहा, "चुनाव आयोग ने निर्देश दिए हैं कि पुलिस कहीं भी आईडी चेक नहीं कर सकती। सपा के मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है।"

अखिलेश ने यह भी कहा, "भाजपा हार के डर से वोट डालने नहीं दे रही है। मीरापुर के कई बूथों पर पीठासीन अफसर स्वयं वोट डाल रहे हैं। जनता भी इन्हें हरा रही है, इनके अपने लोग भी इन्हें हरा रहे हैं। इसलिए भाजपा बेइमानी पर उतर आई है। दिल्ली एवं डिप्टी दोनों इनके खिलाफ हैं। वे इस कारण घबराए हुए हैं क्योंकि इनका सिंहासन हिलने वाला है।" अखिलेश ने आखिर में यह कहा कि चुनाव का परिणाम समाजवादी पार्टी के पक्ष में होगा, मगर अगले दिन कोर्ट का फैसला अधिकारियों के खिलाफ आएगा।

4
489 views