खंड विकास अधिकारी के आदेश पर यह ग्राम पंचायत फेर रही पानी खंड विकास अधिकारी बलहा ने मामले को लिया संज्ञान बताया बताया होंगी कड़ी कार्यवाही
बलहा के लाल बोझी, लगदिया, परसा अगैया, रजवापुर मे मनरेगा योजना का उड़ाया जा रहा मजाक, मौके पर नहीं दिखे लेवर
खंड विकास अधिकारी के आदेश पर यह ग्राम पंचायत फेर रही पानी खंड विकास अधिकारी बलहा ने मामले को लिया संज्ञान बताया बताया होंगी कड़ी कार्यवाही
विवेक शुक्ला बहराइच
बहराइच के ब्लाक बलहा के ग्राम पंचायत लाल बोझी, लगदिया, परसा अगैया, रजवापुर मे मनरेगा योजना के तहत कार्य दिखाया जा रहा है जो ऑनलाइन मस्टर रोल पर भरमार तरीके से संख्या लेवरो की लगाई गई है लेकिन बात मौके की करे तो तस्वीरें बता रही है की दो तीन मजदूर नाम मात्र लगाए जा रहे है बाकी ग्राम प्रधान व सचिव अपना जेब भरने के लिए अपना हथकण्डा अपना रहे है और यह ग्राम पंचायत बलहा ब्लाक को
चुनौती दे रही है वही तेजतर्रार खंड विकास अधिकारी कड़ा निर्देश देते है की कही किसी भी ग्राम पंचायत मे कोई दिक्कत न हो कही कोई गलत कार्य न हो लेकिन लाल बोझी, लगदिया, परसा अगैया, रजवापुर जैसी ग्राम पंचायत खंड विकास अधिकारी बलहा के
निर्देश पर साफ तौर पर पानी फेर रही है वही मनरेगा योजना को खिलवाड़ समझ लिया है वही नाम मात्र लेवर लगे है बाकी सचिव प्रधान अपना पेट भर रहे है इसका नतीजा यह है की सचिव प्रधान मिलकर अपाना खेल चालू किये है जिससे साफ सुथरा ब्लाक बलहा को यह
ग्राम पंचायत चुनौती दे रही है वही कुछ ऐसे अधिकारी के मिली भगत से ऐसा खेल चालू है वही ग्राम पंचायत अधिकारी के नजर अंदाज से ऐसा कार्य हो रहा है सचिव मोटी रकम पर मेहरबान है सूत्र बताते है वही सरकार के पैसो को समझ लिया कुबेर का खजाना ग्राम प्रधान व सचिव भर रहे अपना पेट सरकार के पैसे को लूटने के लिए ग्राम प्रधान व सचिव बना रहे अपना हथ कण्डा वही मामले पर ग्राम प्रधान को फोन किया तो नहीं उठा वही सचिव का फोन बंद वही खंड विकास अधिकारी बलहा ने बताया अभी
बीसी हो रही है लेकिन इसकी जमीनी जाँच करवाकर कार्यवाही की जाएगी किसी को बक्सा नहीं जायेगा वही देखना यह है क्या खंड विकास अधिकारी बलहा कुछ करेंगे कार्यवाही या मामले को ठंडे बस्ते मे डाल दिया जायेगा और खंड विकास अधिकारी के निदेशों को फेरते रहेंगे ग्राम प्रधान व सचिव पानी मनरेगा को समझ लिया खिलवाड़ मौके पर नहीं दिखाई दे रहे लेवर तस्वीरें दर्द कर रही बया वही अगर ऐसे ग्राम पंचायत की कराइ जाये जाँच तो घोटाले की खुले पोल