logo

हाॅस्टल वाॅर्डन का दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित।



श्योपुर, ✍🏻 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट में शिक्षकों और हॉस्टल वार्डन का दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान बाल संरक्षण और अधिनियमों पर आधारित सत्र जिला समन्वयक सुश्री विदिशा के द्वारा लिया गया। जेंडर और सुभेद्यता, पितृ सत्ता, समानता और समता पर श्री लल्लन प्रसाद गोंड जिला समन्वयक श्योपुर ने मार्गदर्शन किया।
मानसिक स्वास्थ्य पर मन कक्ष प्रभारी डॉक्टर गायत्री मित्तल ने सत्र लिया। मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति की पहचान कर उसे मन कक्ष या तत्काल प्रशिक्षित व्यक्ति के पास भेजना है। प्रजनन स्वास्थ्य और हिंसा पर भी सत्र का आयोजन किया गया।
वर्तमान में साइबर ठगी से बचने हेतु महिला थाना की एसआई और जिला रिसोर्स समूह सदस्य सुश्री अर्चना धाकड़ ने महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। आरसेटी के डायरेक्टर श्री गॉडफ्रे लाकड़ा ने वित्तीय साक्षरता पर सत्र लिया।इसी प्रकार आईटीआई श्योपुर के प्रिंसिपल द्वारा दो साल के व्यावसायिक कोर्सेज की जानकारी दी। सभी शिक्षकों ने कहा है कि माह दिसंबर 24 में बच्चों को करियर गाइडेंस में आईटीआई और पॉलीटेक्निक के बारे में जानकारी देंगे। और ज्यादा से ज्यादा बच्चों को इन संस्थानों से जुड़ने हेतु मार्गदर्शन करेंगे। प्रशिक्षण में रोल प्ले, खेल, गीतों का भी उपयोग किया गया। प्रशिक्षण महिला एवं बाल विकास विभाग, ममता संस्था, जनजातीय कार्य विभाग और शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

0
0 views