logo

AVM INTER COLL PHALAWDA मे संचालित PMKVY 4.0

क़स्बा फलावदा मे AVM INTER COLL मे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना PM KVY 4.0 के तहत कंप्यूटर के प्रोग्रामिंग कोर्स कराए जा रहे हैं/ आज के समय में युवाओं के लिए कंप्यूटर की महत्ता को देखते हुए शासन द्वारा इस योजना का संचालन किया जा रहा है/ इस योजना के तहत प्रथम बैच मे 40 बच्चो के 12 बैच मे 480 बच्चो ने कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त किया /यह सम्पूर्ण कोर्स निशुल्क संचालित किये जा रहे है /बच्चे बेहद लगन के साथ रोज कक्षाओं मे उपस्थित होकर प्रयोगात्मक व व्याख्यात्मक शिक्षण प्राप्त करते देखे जा सकते है /इस तरह ये कार्यक्रम अन्य के लिए अवसर की भांति माना जा सकता है /इस कार्यक्रम को युवाओं के प्रेरणा स्रोत अंकुर भाटी भूम्मा (भावी जिला पंचायत सदस्य वार्ड नम्बर 37) के द्वारा चलाया जा रहा है /अंकुर बैंसला कटिया व विद्यालय प्रबंधक अभिषेक धामा के द्वारा सहयोग किया जा रहा है /

15
1978 views