logo

बृजमनगंज:कार व बाइक का भीषण एक्सीडेंट में 3 की मौत 5 घायल

महराजगंज/बृजमनगंज न्यूज।जनपद महराजगंज के नगर पंचायत बृजमनगंज स्थित शिवालय पोखरा पेट्रोल पंप के पास देर शाम लगभग 08:00 बजे कार व बाइक का भीषण एक्सीडेंट में 3 लोगों की मौत हो गई व 5 लोग घायल हो गए हैं जिसमें एक युवक की हालत काफी गंभीर है।इस भीषण एक्सीडेंट में बाइक और कार दोनों के परखच्चे उड़ गए।देर शाम घटना स्थल पर ही एक बाइक सवार की मौत हो गई थी मृतक का नाम विपिन पुत्र लालचंद उम्र 24 वर्ष निवासी संतकबीरनगर।जबकि दो युवक अरुण कुमार उम्र 26 वर्ष निवासी मुंडेरवा संतकबीरनगर व मोनू पुत्र चिरकुट निवासी टोला रत्तुपुर बृजमनगंज की जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।जबकि बैजू पुत्र बुद्धिराम निवासी रत्तुपुर बृजमनगंज का चेहरे का एक हिस्सा गंभीर रूप से चोटिल होने के कारण जिंदगी और मौत के बीच जिला अस्पताल गोरखपुर में संघर्ष कर रहा है व तीन अन्य सोनू पुत्र प्रहलाद, पन्ने पुत्र गणेश,चंदन पुत्र गंगाराम निवासी रत्तुपुर बृजमनगंज घायल है।बताते चलें कि नगर पंचायत बृजमनगंज वार्ड नं 9 छोटा रत्तुपुर हरिजन टोला निवासी सरवन के बहन की शादी मंगलम मैरेज हाल लेदवा चौराहे से हो रही थी।उसी शादी समारोह सम्मिलित गांव के पांच युवक मोनू, सोनू, चंदन, बैजू, पन्ने कार से लेदवा चौराहे से रत्तुपुर जा रहे थे तथा उसी शादी में दुल्हे का भांजा अरुण अपने दो दोस्तों के साथ बाईक से बृजमनगंज के रास्ते लेदवा मैरिज हाल पर जा रहा था कि अचानक पेट्रोल पंप के पास एक तरफ नाले की खुदाई एवं दूसरी तरफ ट्रैक्टर ट्राली के बीच बचाव में तेज रफ्तार बाइक को ठोकर लगने से बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।जबकि समाने से आ रही तेजरफ्तार कार बचाते बचाते बिजली के खंभे से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा उसमें सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।बृजमनगंज थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही बृजमनगंज पुलिस ने पहुंच घायलों को प्राकृतिक उपचार के लिए सीएचसी बृजमनगंज एंबुलेंस से भेजा जहां से गंभीर रूप से घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल सिद्धार्थ नगर के लिए रेफर कर दिया गया।फिर वहां से ही जिला अस्पताल गोरखपुर रेफर किया गया।घटना स्थल पर मृतक युवक के परिजनों को सूचना देकर अग्रीम कार्यवाही की गई।घटना में घायल मोनू पुत्र चिरकुट की मौत की सूचना मिलने पर बुधवार सुबह रत्तुपुर परिजनों की सलाह से शव को पोस्टमार्टम के लिए महराजगंज भेजा गया ।
इस पूरे घटना से रत्तुपुर टोले पर संन्नाटा पसरा हुआ है।

2126
55591 views