logo

राजकीय श्रीरामसर विद्यालय में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम "कपड़े की थैली मेरी सहेली..." का हुआ आयोजन

बीकानेर। महावीर इंटरनेशनल संस्था द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बीकानेर के लिए चलाए जा रहे जन जागरण कार्यक्रम "कपड़े की थैली मेरी सहेली"
के तहत विश्व बाल दिवस के अवसर पर बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्रीरामसर में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. धनपत जैन ने भगवान शब्द मेँ समाहित पंच तत्वों की व्याख्या करते हुए पर्यवारण रक्षा की अपील की। उन्होंने सिंगल यूज़ प्लस्टिक के नुकसानों से अवगत कराया तथा इसका यूज कभी नहीं करने की प्रभावी प्रेरणा दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या संगीता टाक ने महावीर इंटरनेशनल संस्था के इस आयाम की भूरि - भूरि प्रशंसा करते हुए सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग विद्यालय में नहीं करने का आश्वासन दिया। श्रीमती टाक ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक हम सभी के लिए अत्यंत घातक है, अतः इसका उपयोग कभी भी नहीं करना चाहिए। वीरा भारती गहलोत ने बच्चों सहित समस्त शाला स्टाफ सहित उपस्थित सभी क़ो सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर शाला प्रबंधन द्वारा महावीर इंटरनेशनल के उपस्थित प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। इस दौरान आयोजित की गई प्रश्नावली के सही जवाब देने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित समस्त विद्यार्थियों व शाला स्टाफ को कपड़े की थैलियाँ वितरित की गई। कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल के गंगाशहर केंद्र से वीर टोडर मल चोपड़ा, वीर चन्द्र कुमार राखेचा, वीर प्रकाश सेठिया, बीकाणा वीरा केन्द्र से कार्यक्रम प्रभारी वीरा भारती गहलोत, पत्रकार पारस गंग इत्यादि उपस्थित रहे।

29
2814 views