लखीमपुर खीरी
लेखपाल से लेकर जिलाधिकारी तक ग्राम समाज की जमीन मुक्त करने के लिए बार-बार न्याय की गुहार लगाती रही महिला प्रधान...!!
लखीमपुर खीरी (मिदनिया जमीन मामला) बिग ब्रेकिंग...!!
करोड़ों की जमीन पर भू माफिया करते रहे अवैध कब्जा, धृतराष्ट्र बन रहा राजस्व विभाग...!!
लेखपाल से लेकर जिलाधिकारी तक ग्राम समाज की जमीन मुक्त करने के लिए बार-बार न्याय की गुहार लगाती रही महिला प्रधान...!!
आखिरकार सोशल मीडिया पर पूरा मामला वायरल होने के बाद कुम्भकरणी नींद से जागे एसडीएम सदर अश्वनी सिंह, फिर चला बाबा का बुलडोजर, भू माफिया के कब्जे से मुक्त कराई गई 0.6030 हेक्टेयर जमीन ..!!
लखीमपुर शहर से जुड़ा मिदनिया ग्राम सभा का मामला...!!
इधर विभीषण बनकर धन उगाही करता रहा क्षेत्रीय लेखपाल राजेश शुक्ला...!!
जब लेखपाल ग्राम सभा में तैनात था तो उसके सामने कैसे होता रहा अवैध कब्जा...!!
कई सालों से अंगद की तरह शहर की इधर-उधर की ग्राम सभाओं में लेखपाल राजेश शुक्ला..!!
सदर तहसील में कमाऊ पूत बन चूका है लेखपाल राजेश शुक्ला, पहले भी सलेमपुर ग्राम सभा तैनाती के दौरान तमाम अवैध पट्टे व मृतकों की जमीन पर गलत तरह से दाखिल खारिज में गुल खिला चुका लेखपाल राजेश शुक्ला...!!
सूत्रों के माने तो प्रॉपर्टी डीलर के टच में रह कर करोड़ों की कमाई कर करोड़पति बन चुका है लेखपाल राजेश शुक्ला..!!
यदि राजेश शुक्ला और गौरव गुप्ता की कॉल रिकॉर्डिंग निकलवाई जाए तो इस अवैध कब्जे के दौरान कम से कम 200 बार हुई हुई बात, पूरे मामले की 6 बार हुई पैमाइश लेकिन अधिकारियों को गुमराह करता रहा लेखपाल राजेश शुक्ला...!!
शेष अगले अंक में....!!