सुबह 7:00 बजे की खबरें
➡लखनऊ -मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,आज दो जिलों के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री योगी,अयोध्या और बलरामपुर जिलों का दौरा करेंगे सीएम,दोपहर 2.05 बजे राम कथा पार्क, अयोध्या पहुंचेंगे सीएम,हेलीपैड से सीधे जाएंगे हनुमानगढ़ी, करेंगे दर्शन पूजन,हनुमानगढ़ी के बाद रामलला के करेंगे दर्शन पूजन,सुग्रीव किला में नवनिर्मित राजगोपुरम का करेंगे अनावरण,राजगोपुरम में स्थापित मूर्तियों का करेंगे अनावरण,3.50 बजे राम कथा पार्क हेलीपैड के लिए होंगे रवाना,शाम 4.20 बजे तुलसीपुर, बलरामपुर पहुंचेंगे सीएम,4.25 बजे कार द्वारा देवीपाटन मंदिर को जाएंगे सीएम,4.30 बजे देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर पहुंचेंगे सीएम योगी,देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे सीएम
➡अयोध्या -मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरा आज,दोपहर 2.05 बजे राम कथा पार्क हेलीपैड पहुंचेंगे सीएम,हेलीपैड से सीधे जाएंगे हनुमानगढ़ी, करेंगे दर्शन पूजन,हनुमानगढ़ी के बाद रामलला के करेंगे दर्शन पूजन,सुग्रीव किला में नवनिर्मित राजगोपुरम का करेंगे अनावरण,राजगोपुरम में स्थापित मूर्तियों का करेंगे अनावरण,3.50 बजे राम कथा पार्क हेलीपैड के लिए होंगे रवाना
➡बलरामपुर-सीएम योगी का दो दिवसीय बलरामपुर दौरा आज,शाम 4.20 बजे तुलसीपुर के हेलीपैड पर पहुंचेंगे सीएम,4.25 बजे कार द्वारा देवीपाटन मंदिर को जाएंगे सीएम,4.30 बजे देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर पहुंचेंगे सीएम योगी,देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे सीएम
➡लखनऊ-प्रदेश की नौ सीटों पर मतदान आज, विधानसभा उपचुनाव को लेकर शासन-प्रशासन तैयार, दिनभर गुणा-भाग में लगे रहे प्रत्याशी, पक्ष और विपक्ष में जमकर चला आरोपों का दौर, 34.36 लाख मतदाता डालेंगे वोट , 11 महिलाओं समेत 90 प्रत्याशी मैदान में
➡प्रयागराज -फूलपुर विधानसभा उपचुनाव से जुड़ी खबर , आज सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा मतदान, फूलपुर विधानसभा क्षेत्र को 4 जोन,38 सेक्टरों में बांटा गया , विधानसभा क्षेत्र में 220 पोलिंग स्टेशन, 435 बूथ बनाए गए,12 क्रिटिकल बूथ, 10 मॉडल बूथ, एक पिंक बूथ बनाया गया , कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं, बीजेपी से दीपक पटेल, सपा से मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी
➡अम्बेडकरनगर-कटेहरी में 425 बूथों पर आज होगा मतदान,185 क्रिटिकल बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम ,111 अति संवेदन शील बूथों की वीडियो ग्राफ़ी ,20 नवम्बर को कटेहरी विधानसभा सीट पर मतदान,पूरे विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर पुलिस फोर्स तैनात,4 लाख से अधिक मतदाता करेंगे अपने मताधिकार प्रयोग
➡प्रयागराज -इलाहाबाद हाईकोर्ट की प्रधान पीठ में आज रहेगा अवकाश,फूलपुर उपचुनाव के मद्देनजर अवकाश किया गया घोषित,आज हाईकोर्ट का मध्यस्थता केंद्र भी बंद रहेगा,हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल राजीव भारती ने जारी की अधिसूचना
➡मुरादाबाद-कुंदरकी विधानसभा में आज उपचुनाव ,पोलिंग पार्टियां 225 मतदान केंद्रों,436 बूथों पर मतदान कराएंगी,मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा में 3,83,488 मतदाता हैं,भाजपा-सपा समेत 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे
➡रायबरेली-यूपी राज्य महिला आयोग की सदस्य एकता सिंह का दौरा आज,महिला उत्पीड़न संबंधी मामलों की करेंगी जनसुनवाई,पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने के लिए कार्यक्रम ,पीड़ितों के लिए जन सुनवाई कार्यक्रम का होगा आयोजन,शहर स्थित PWD गेस्ट हाउस में होगी जन सुनवाई
➡प्रयागराज -मथुरा जन्मभूमि केस में पक्षकार आशुतोष पांडेय को मिली धमकी,साथ ही दिल्ली व प्रयागराज रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी,फोन पर देश भर के बड़े मंदिरों और सुप्रीम कोर्ट को भी उड़ाने की धमकी,सुबह 1.37 बजे मोबाइल पर वॉइस एसएमएस के जरिए धमकी दी,जीआरपी प्रयागराज ने बीएनएस की धारा के तहत दर्ज की एफआईआर,मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए प्रयागराज आ रहे थे आशुतोष पांडेय,आशुतोष पांडेय श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट मथुरा के अध्यक्ष हैं,इससे पहले भी कई बार आशुतोष पांडेय को धमकी मिल चुकी है
➡लखनऊ-15 पीसीएस को आईएएस काडर में पदोन्नति जल्द,नियुक्ति विभाग ने 15 पदों के लिए भेजे 46 नाम,यूपीएससी की अनुमति मिलने पर होगी डीपीसी,इनमें 2002,2004, 2006,2008 बैचे के पीसीएस अधिकारी शामिल,केंद्र सरकार ने 2023 के लिए सेलेक्ट लिस्ट में 10 रिक्तियां दी हैं
➡आगरा -आगरा में सोसाइटी सचिव के साथ लाखों की लूट,बाइक सवार दो बदमाशों ने धक्का मारकर गिराया,रुपयों से भरा बैग लूटकर भागे बदमाश,बैग में DAP बिक्री के थे 2.70 लाख रुपये,बाइक से गिरकर घायल हुआ सोसाइटी सचिव,सहकारी समिति से DAP बेचकर घर जा रहा था सचिव,घटना के बाद मौके पर DCP पूर्वी फोर्स के साथ पहुंचे,थाना शमशाबाद क्षेत्र के लुहारी टंकी का मामला
➡लखनऊ-मेडिकल कॉलेजों में होंगे बिजली अभियंता ,हादसा रोकने के लिए जिला अस्पतालों में होगी व्यवस्था,इनकी भर्ती आउटसोर्सिंग के जरिए की जाएगी
➡लखनऊ-अमेरिकन राजदूत ने पुराने लखनऊ की करी सैर,ऐतिहासिक घंटाघर और बड़ा इमामबाड़ा देखा,इदरीस बिरयानी का भी राजदूत ने चखा स्वाद,पुराने लखनऊ के लोगों ने ली राजदूत के साथ सेल्फी,एक्टर रज़ा मुराद ने भी इदरीस बिरयानी का लिया स्वाद
➡लखनऊ-पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की चार बेनामी संपत्तियां जब्त,आयकर विभाग द्वारा की गई है कार्रवाई ,ये संपत्तियां गोमतीनगर, खरगापुर, आशियाना व मोहनलालगंज में,गायत्री ने करीबियों के नाम पर खरीदी थीं संपत्ति,इनकी वर्तमान कीमत 10 करोड़ रुपये से अधिक है
➡मुंबई -महाराष्ट्र विधानसभी की 288 सीटों पर वोटिंग आज,कुल 9.70 करोड़ मतदाता करेंगे अपनी सरकार,कुल 4,136 प्रत्याशी अपनी किस्मत अजमा रहे हैं,सीएम एकनाथ शिंदे से लेकर उपमुख्यमंत्री फडणवीस मैदान में
➡रांची-झारखंड में दूसरे और अंतिम चरण का मतदान आज,अंतिम चरण की 38 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी,23 नवंबर को आएंगे चुनाव के परिणाम,कुल 528 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला
➡नई दिल्ली-संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से होगा शुरू,.सत्र शुरू होने से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक ,24 नवंबर दिन रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई ,संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने दी जानकारी,शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर को समाप्त होगा
➡लखनऊ-राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ कंटेम्परेरी स्टडीज की रिपोर्ट का दावा,पांच करोड़ रोजगार के लिए चाहिए बंपर निवेश,हर साल पांच लाख करोड़ रुपये का निवेश जरूरी,माइक्रोफाइनेंस एसोसिएशन ऑफ उप्र ने जारी की रिपोर्ट
*अपने मित्रों को चैनल से जोड़ने के लिए शेयर करें*
https://whatsapp.com/channel/0029Va9XuJICsU9HsPzX4t2A