logo

पन्तोरा बलौदा सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री राम कृष्ण बिंझवार, विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने व सहकर्मियों से सरल मिलनसार व्यवहार के चलते बनाई अलग पहचान 19 नवम्बर 2024 को मुख्य अतिथि द्वारा जनजाति गौरव दिवस पर किया प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित

जांजगीर चांपा जिले के पन्तोरा बलौदा वन परिक्षेत्र में पदस्थ सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी डिप्टी रेंजर श्री राम कृष्ण बिंझवार द्वारा अपने विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने व सहज सरल मिलनसार हंसमुख स्वभाव के धनी। अपने सहकर्मियों से परिवारिकर संबंध व विभाग में अपने सरल ब्यवहार से अलग पहचान बनाई है। जिसके चलते 15 अगस्त 2024 को जिला मुख्यालय जांजगीर में वित्त मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओ पी चौधरी व कलेक्टर श्री आकाश छिकारा द्वारा, विभागीय उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वही 19 नवम्बर 2024 को कान्ति सूर्य धरतीआबा महान् क्रान्तिकारी भगवान बिरसा मुंडा की 150 वी जयंती के अवसर पर जनजाति गौरव दिवसका आयोजन जिला मुख्यालय के ऑडिटोरियम में किया गया। जिसमें अपने विभागीय स्तर पर बेहतर कार्य करने के चलते मुख्य अतिथि रहे जांजगीर चांपा लोकसभा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े व कलेक्टर श्री आकाश छिकारा जी द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान मिलने से बलौदा पंतोरा अंचल में खुशी का माहौल है। जिससे क्षेत्र के सर्व आदिवासी समाज व बिंझवार समाज से श्री राजेन्द्र कंवर, देवनारायण, रामनारायण सिंह बिंझवार, हिरेंद्र बिंझवार, शिव बिंझवार, जीवन लाल खैरवार, चन्द्रहास जगत, सुदर्शन जगत, योगेश कुमार, कमलेश, भैना, मनमोहन सिंह, राजू सोनझरी, गजानंद बिंझवार, गोवर्धन धनुहार गौरवित महसूस कर रहे हैं।

10
1016 views