logo

Chamba Himachal Pradesh चंबा-पांगी सचे-जेत मार्ग पर मंगलवार दोपहर बाद एक पिकअप (नंबर HP 73A3918) सड़क हादसे का शिकार हो गई। *पिकअप पांगी में सामान पहुंचाकर वापस चंबा लौट रही थी। जैसे ही वाहन कथ्रनाला के समीप पहुंची तो सड़क पर पानी जमा होने के कारण वाहन फिसलकर स्किड हो गई।* चालक ने वाहन को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश की लेकिन असफल रहा। जिससे पिकअप करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

चंबा-पांगी सचे-जेत मार्ग पर मंगलवार दोपहर बाद एक पिकअप (नंबर HP 73A3918) सड़क हादसे का शिकार हो गई। *पिकअप पांगी में सामान पहुंचाकर वापस चंबा लौट रही थी। जैसे ही वाहन कथ्रनाला के समीप पहुंची तो सड़क पर पानी जमा होने के कारण वाहन फिसलकर स्किड हो गई।* चालक ने वाहन को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश की लेकिन असफल रहा। जिससे पिकअप करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

*बाप-बेटे ने सतर्कता दिखाकर बचाई जान*

गनीमत यह रही कि वाहन में सवार दोनों व्यक्ति, जो कि सुंडला के निवासी पिता-पुत्र थे, खाई में गिरने से पहले ही छलांग लगाकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। हादसे के दौरान वाहन में केवल ये दो ही लोग सवार थे।

*स्थानीय लोगों और टैक्सी चालकों की मदद*

घटना के तुरंत बाद, पीछे से आ रहे अन्य टैक्सी चालक मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को खाई से बाहर निकाला। दोनों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें मौके पर प्राथमिक उपचार दिया गया। स्थानीय लोगों ने इस हादसे पर चिंता जताई और बताया कि कथ्रनाला के समीप पानी जमा होना और सड़क की खराब स्थिति इस तरह के हादसों का मुख्य कारण है।

108
1658 views