logo

जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया

देहरादून। देहरादून में आयोजित जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया। जिसमें कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने मुख्य अतिथि प्रतिभाग कर, प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत 1100 के क़रीब बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। मैं खेल के क्षेत्र में इन सभी बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं।
श्रीमती आर्य ने कहा कि आज हमारी सरकार माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश के हर खिलाड़ी को आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता को निभा रही है। इसी कड़ी में खेल महाकुंभ से राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी सरकारी नौकरी में भी वरीयता दी जाएगी।
इस आयोजन के दौरान स्टेडियम में मौजूद बालिकाओं से बातचीत की और उनकी उपलब्धियों व भविष्य की योजनाओं के बारे में जाना। इन लड़कियों से बात कर मैं ये निश्चित रूप से कह सकती हूं कि उत्तराखण्ड का खेलों में भविष्य उज्ज्वल है और प्रदेश की हमारी बेटियां राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगताओं में नाम रोशन करेंगी।

आयोजन में रायपुर के माननीय विधायक उमेश शर्मा काऊ, प्रधानाचार्य महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज राजेश ममगाईं, संयुक्त निदेशक युवा कल्याण अजय अग्रवाल, उप-निदेशक युवा कल्याण शक्ति सिंह समेत विभागीय अधिकारी और हमारे युवा खिलाड़ी उपस्थित रहे।

0
462 views