logo

विधानसभा क्षेत्र सपोटरा की ग्राम पंचायत राहिर में आज ऑल डांग क्षेत्र की जनता और क्षेत्रीय विधायक साहिब एकत्रित हुए।

विधानसभा क्षेत्र सपोटरा की ग्राम पंचायत राहिर में आज ऑल डांग क्षेत्र की जनता और क्षेत्रीय विधायक साहिब एकत्रित हुए जिसमें क्षेत्रीय समस्या से विधायक साहिब को अवगत कराया और क्षेत्रीय समस्याओं से छुटकारा दिलाने की मांग की। समस्त ग्राम बासियों ने विधायक साहिब को साफा पहनाकर स्वागत किया और ज्ञापन सौंपा।

13
2287 views