पुलिस की सक्रियता से बाइक और मोबाइल चोर पकड़ाए....
पुलिस की सक्रियता से बाइक और मोबाइल चोर पकड़ाए...
चोरी की हुई मोबाइल फोन के लोकेशन से पकड़ में आए बाइक चोर, इस घटना को अंजाम देने वाले 4 मुख्य आरोपी व 1 सह आरोपी चोरी के समान खरीदने वाले पकड़े गए,चोरो से 10 बाइक व 1 नग मोबाईल हुआ जब्त किया गया है
साजा नगर में लगातार चोरों का अपराध बढ़ता जा रहा है। लगातार कई महीनों से चोर नगर में आतंक मचा कर रखे थे। वहीं लगातार चोरी की घटना घटित होने से रामकृष्ण साहू पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बेमेतरा व एसडीओपी बेरला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी साजा तथा सायबर सेल बेमेतरा के संयुक टीम द्वारा शहर व गांवों में लगातार अज्ञात चोरों व पुराने निगरानी गुंडा बदमाशों से पूछताछ करने पर मुख्य आरोपी हर्ष वर्मा पिता सूर्यकांत वर्मा वार्ड नंबर 6, पोषण साहू पिता पीलाराम साहू वार्ड 1, बादल स्वीपर पिता राजेश स्वीपर वार्ड 10, गौरव साहू पिता मुकेश साहू वार्ड 15 ने साथ मिलकर घरों से 10 मोटर सायकल व बाजार से मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया। वही चोरों ने घूमकर आसपास ग्राहकों को सस्ते दाम में बाइक को बेचकर अवैध लाभ अर्जित किये। वही 10 बाइक की कीमत 400000 रुपये व 1 नग मोबाइल 10000 रुपए मिलाकर 410000 रुपए के सामान को खरीदने वाले अलग अलग आरोपियों से जप्त किया गया। जिसमे सह आरोपी लेखराम निषाद देवरबीजा, असलम खान कोदवा, मोनू साहू चोटमरा, गिरधारी यादव चोटमरा, नरेश वर्मा डोंगीतराई, विकाश यादव भाटापारा साजा, लक्की साहू धौराभाठा, शोभासाहू भाटापारा साजा, मेघनाथ सेन ठेंगाभाथा, अमित साहू सोड,को पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 266/2024 धारा 305क, बीएनएस अपराध क्रमांक 269/2024 धारा 302(2), अपराध क्रमांक 277/2024धारा 302(2) पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।वही पुलिस के द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में माननीय न्यायालय साजा में पेश किया गया।वही संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चंद्रदेव वर्मा, प्रधान आरक्षक विजय साहू, गोरी शंकर शर्मा, नयनदास, विजेंद्र सिंह, आरक्षक गोलू पटेल, राजू यादव, सायबर सेल प्रभारी मयंक मिश्रा, प्रधान आरक्षक रविन्द्र तिवारी, विनोद, आरक्षक इंद्रजीत पांडेय, सौरभ सिंह, मोती जायसवाल, विनोद सिंह की टीम की प्रमुख भूमिका रही।