logo

हिड्न टैलेंट वेल्फेयर ने सदाबहार फिल्मी गानों की सजाई महफ़िल सितारों का -संग सुरों के संग

चंडीगढ़ 19 नवंबर आर विक्रमा शर्मा /रक्षत शर्मा +अनिल शारदा प्रस्तुति--- दी हिड्न टैलेंट वेल्फेयर एंड ट्रस्ट ने सदाबहार फिल्मी गानों की महफ़िल-सितारों का संग सुरों के संग आयोजित की। गायकों ने एक से बढ़कर एक फिल्मी गानों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं का बांधा समां और ’चलो इक बार फिर से..; तूने ओ रंगीले कैसा जादू; जैसे सुपरहिट गानों से सभागार गूंजमय किया। द हिड्न टैलेंट वेल्फेयर एंड ट्रस्ट की फाउंडर वीना सोफ्त के नेतृत्व में सदाबहार फिल्मी गानों की महफ़िल-'सितारों का संग सुरों के संग' नामक कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर 35 स्थित बंगा भवन में आयोजित किया। जिसमें ट्राईसिटी सहित पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश से आए अव्यवसायिक गायिकाओं और गायकों ने हिस्सा लिया। और एक से बढ़ कर एक फिल्मी गानों को श्रोताओं को समक्ष प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस संगीतमय कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि समाज सेवी व रोटरी क्लब मिड टाउन, पटियाला के पूर्व प्रेसिडेंट भगवान दास गुप्ता द्वारा किया गया। इस दौरान उनके साथ कार्यक्रम की आयोजक वीना सोफ्त, गेस्ट ऑफ ऑनर में संजीत सोढ़ी, ग़ज़ल गायक शिवानंद, प्रदीप कुमार वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। फिर तो गायकों ने किशोर कुमार, लत्ता मंगेशकर, आशा भोसले, मोहम्मद रफी, व ग़ज़ल सम्राट जगजीत सिंह, पंकज उदास जैसे प्रतिष्ठत गायकों द्वारा गाईं गई कुछ गानों को अपनी आवाज में प्रस्तुत करने का एक बेहतर प्रयास किया। कार्यक्रम में कुल 28 सदाबहार गाने शामिल थे।कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए ट्रस्ट की फाउंडर व आयोजक वीना सोफ्त 'तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो तथा प्रदीप कुमार वर्मा ने दिल जो न कह सका गाकर श्रोताओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम को आगे बढाते हुए गायकों ने दर्शकों के समक्ष तूने ओ रंगीले; आओ हज़ूर तुमको सितारों में प्रस्तुत की, जिसे सभी ने सराहा और झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं अन्य गायकों द्वारा रिमझिम घिरे सावन; मुझको अपने गले लगा लो; जाने क्यों लोग; यूं हसरतों; किसका रास्ता देखे; चांदी जैसे तन है तेरा; मेरे हमसफर; हरि ओम हरि; ये जो मोहब्बत है; झुकी झुकी से नज़र; तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो, जैसे गाने प्रस्तुत कर में दर्शकों का समां बांधा।इस अवसर पर ट्रस्ट की फाउंडर वीना सोफ्त ने कार्यक्रम में आए सभी श्रोतागणों का आभार जताया और स्थानीय सीनियर जर्नलिस्ट आरके विक्रमा शर्मा को बताया कि कार्यक्रम का उदेश्य अव्यवसायिक गायकों को लाइव मंच प्रदान करना था। ताकि वे अपने अंदर के टैलेंट को उभार सकें। कार्यक्रम के मंच का संचालन संजीव कौड़ा ने किया। जबकि सुरेंद्र शैरी, राजीव मेनन, केसी वैष्णव ने म्यूजिक के माध्यम से गायकों के साथ बखूबी संगत की।

0
1310 views