थाना शहर पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग की सरकारी संम्पत्ति पीजीआर की चोरी मामले में त्वरित कार्रवाई कर दो आरोपियों को गिरफ्तार।*
*आरोपियों से बारदात में प्रयुक्त गाडी ETIOS, एंगल ग्राइडर, ग्रेडर ब्लेड बिजली एक्सटेंशन बोर्ड, ईन्वेटर बैटरी व लोहा एंगल गिरिल बरामद।*
पलवल/विक्रम वशिष्ठ
दिनांक 19 नवंबर 2024,
पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी पलवल श्री चंद्र मोहन आईपीएस के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है इसी कड़ी में शहर थाना पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग की सरकारी संम्पत्ति पीजीआर की चोरी मामले में त्वरित कार्रवाई कर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
थाना शहर पलवल अंतर्गत चौकी भवन कुंड प्रभारी सहायक उप निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बतलाया कि मामले में दिनाक 18-11-24 को रमेश सीआरओ गदपुरी टोल प्लाजा ने अपने दी शिकायत में बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग-19 के चैनेज नंबर 53+300 LHS (आलापुर क्षेत्र. पलवल) पर राष्ट्रीय राजमार्ग की सरकारी संपति लगभग 70 मी. पीजीआर को अजात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करते हुए उनकी टीम ने वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों हाउसिंग बोर्ड कालोनी पलवल निवासी रोहन एवं हुड्डा सेक्टर 2 पलवल निवासी नितिन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया साथ ही उनसे जाँच इकाई ने बारदात में प्रयुक्त गाडी ETIOS, एंगल ग्राइडर, ग्रेडर ब्लेड बिजली एक्सटेंशन बोर्ड, ईन्वेटर बैटरी व लोहा एंगल गिरिल भी बरामद की है। आरोपियों के विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई जारी है।