झारखंड विधान सभा चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण का मतदान गुरुवार को होना है....
दिनाँक 19.11.2024
विधान सभा चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण का मतदान गुरुवार को होना है। मतदान के लिए जिले के तमाम स्कूल, कॉलेज, प्राइवेट, सरकारी कार्यालय, फैक्ट्री, प्रतिष्ठानों में अवकाश रहेगा। मकसद अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। सभी से मतदान के दिन पहले मतदान और फिर जलपान करने की अपील की गई है। मताधिकार का प्रयोग कर एक स्वस्थ व स्वच्छ लोकतंत्र निर्माण में सभी वोटरों को सहयोगी बनने का आह्वान किया गया है। सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। मतदान के लिए मतदाता के पास 12 में से कोई भी एक वैध दस्तावेज होने आवश्यक है। मतदान के लिए जरुरी है कोई वैध दस्तावेज...
वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो इन 12 वैकल्पिक दस्तावेजों में से किसी एक का उपयोग वोटिंग के दौरान किया जा सकता है। चुनाव आयोग ने कई वैकल्पिक पहचान पत्र से मतदान करने की सुविधा दी है। जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से बीएलओ को मतदाताओं का वोटर पर्ची बांटने दिया गया है। पर्चियों में मतदाता की जानकारी के अलावा, मतदान केंद्र का पता और मतदाता सूची में दर्ज व्यक्ति का क्रमांक दिया गया है। मतदान के लिए सिर्फ वोटर सूचना पर्ची पर्याप्त नहीं होगी। मतदाताओं को चुनाव आयोग की ओर से जारी मतदाता फोटो पहचान पत्र या अन्य 12 वैध दस्तावेज में से कोई भी एक अपने साथ मतदान केंद्र लाना होगा। इनमें से कोई दस्तावेज दिखाकर वोट डाल सकेंगे।
अन्य दस्तावेज: आधार कार्ड, पैन कार्ड, दिव्यांग यूनिक आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन दस्तावेज (फोटो सहित),पासपोर्ट, पासबुक (फोटो सहित बैंक, डाकघर का), फोटोयुक्त सर्विस पहचान पत्र (केंद्र,राज्य सरकार, सार्वजनिक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों से जारी), सांसद, विधायक को जारी आधिकारिक पहचान पत्र ,एनपीआर स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय से जारी)
सौजन्य : AV सोशल न्यूज परिवार झारखंड l